सावधान- कूलर चलाने के कारण कमरे में उमस और चिपचिपाहट रहती है तो

सावधान- कूलर चलाने के कारण कमरे में उमस और चिपचिपाहट रहती है जिसके घातक नुकसान हो सकते हैं। अपनाएं यह हैक्स..

1. कूलर को हमेशा खिड़की और दरवाजे के बाहर ही रखें अंदर रखने से कमरे में उमस हो जाती है

2. अगर किसी वजह से कूलर को दरवाजे और खिड़की से बाहर नहीं रख पा रहे है और कूलर कमरे में रखते हैं तो कूलर के पंप को बंद कर दे और केवल पंखा ही चलाएं

3. उमस दूर करने के लिए आप कूलर और सीलिंग फैन या पंखा दोनों साथ चलाएं. साथ ही खिड़कियों को हल्का खोलकर रखें ताकि उमस महसूस ना हो।

4. कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ है तो कूलर के साथ एग्जॉस्ट फैन को भी चलाएं इसके अलावा कमरे में नहीं हो और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन हो तो

शेयर करो ताकि सब को पता चले

Post a Comment

0 Comments