दोस्तों, जिन लोगों ने टेक्नीशियन 2024 का फॉर्म भरा था रेलवे ने उन सबके फॉर्म को चेक कर लिया है जिनके फ़ोटो और साइन रेलवे के मानक के अनुसार नहीं है रेलवे उनको मैसेज भेजना शुरू कर दिया है ताकि दोबारा से अपने फोटो और साइन को अपलोड करके अपने फॉर्म को रिजेक्ट होने से बचा सके इसके लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट दिनांक 03 जून 2024 से 07 जून 2024 तक खुली रहेगी। यदि आपके पास फोटो और हस्ताक्षर के लिए मैसेज आता है तो आपको डरने और घबराने की जरूरत नहीं एक बार फिर से आपको फ्रेश फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है जिसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है आपको खुश हो जाओ कि रेलवे ने आपके फॉर्म को रिजेक्ट होने से बचा लिया है आपको फोटो और हस्ताक्षर कैसा अपलोड करना है इस पर मैने एक डिटेल वीडियो बना कर अपने यू ट्यूब चैनल Loco Pilot Santosh पर डाल दिया है आप उसको देखें और वैसा ही अपलोड करें तो आपका फॉर्म रिजेक्ट होने से बच जायेगा और जिनके पास कोई मैसेज नहीं आता है वो निश्चिंत रहें उनका फॉर्म बिलकुल सही है उनको परीक्षा के लिए अवश्य बुलाया जाएगा...धन्यवाद ।
अंतरिक्ष में बिजली बनेगी और धरती पर आएगी,बिना तारों के ! कैसे ?
-
*अंतरिक्ष में बिजली बनेगी और धरती पर आएगी,बिना तारों के! कैसे? *
*1. इस आइडिया का नाम क्या है?*
*इसे कहा जाता है "Space-Based Solar Power" (SBSP)*
*यानि अंत...
0 Comments