लोकसभा चुनाव 2019: तारीख, सम्पूर्ण विवरण सहित सभी अहम जानकारियां यहां देखें

लोकसभा चुनाव 2019: तारीख,सभी अहम जानकारियां यहां देखें 


देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव (ग्राफिक्स प्रदर्शन: जगवीर चौधरी) - फोटो : ELEARNNOTES



लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। देश में सात चरणों में चुनाव होगा। 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान होगा जबकि 19 मई को आखिरी व सातवें दौर की वोटिंग होगी। मतगणना 23 मई को होगी, इसी के साथ तय होगा कि देश में अगली सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे। 
2014 चुनाव में भाजपा ने 543 में से 282 सीटें जीती थीं। भाजपा की इस जीत के साथ कांग्रेस के 10 साल के शासन का अंत हो गया था। 2019 में एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस के बीच आमने सामने की टक्कर है। 2019 का ये आम चुनाव बेहद अहम साबित होगा। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं चुनाव से जुड़ी तारीख, सम्पूर्ण विवरण सहित, अधिसूचना सहित सभी महत्वपूर्ण जानिकारियां।  

लोकसभा चुनाव की तारीखें 

पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले दौर का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को होगा। 
ये तारीखें हैं- 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई, 19 मई।


प्रत्येक चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?

लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम 

पहला चरणदूसरा चरणतीसरा चरणचौथा चरणपांचवां चरणछठा चरणसातवां चरण
सीटें919711571515959
राज्य2013149778
अधिसूचना18 मार्च19 मार्च28 मार्च2 अप्रैल10 अप्रैल16 अप्रैल22 अप्रैल
नामांकन 25 मार्च26 मार्च4 अप्रैल9 अप्रैल18 अप्रैल23 अप्रैल29 अप्रैल
जांच26 मार्च27 मार्च5 अप्रैल10 अप्रैल20 अप्रैल24 अप्रैल30 अप्रैल
नाम वापसी28 मार्च29 मार्च8 अप्रैल12 अप्रैल22 अप्रैल26 अप्रैल2 मई
मतदान 11 अप्रैल18 अप्रैल23 अप्रैल29 अप्रैल6 मई12 मई19 मई
नतीजे23 मई 2019
आपके राज्य में क्या है चुनाव की तारीख?
 
राज्य/केंद्र शासित प्रदेशमतदान की तारीख
उत्तर प्रदेश11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
उत्तराखंड11 अप्रैल
बिहार11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
झारखंड29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
राजस्थान29 अप्रैल, 6 मई
मध्यप्रदेश29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
छत्तीसगढ़11, 18, 23 अप्रैल
दिल्ली12 मई
पंजाब19 मई
हरियाणा12 मई
हिमाचल प्रदेश19 मई
जम्मू-कश्मीर11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6 मई
पश्चिम बंगाल11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
ओडिशा11, 18, 23, 29 अप्रैल
महाराष्ट्र11, 18, 23, 29 अप्रैल
गुजरात23 अप्रैल
गोवा23 अप्रैल
आंध्र प्रदेश11 अप्रैल
तेलंगाना11 अप्रैल
तमिलनाडु18 अप्रैल
कर्नाटक18, 23 अप्रैल
केरल23 अप्रैल
असम11, 18, 23 अप्रैल
मणिपुर11, 18 अप्रैल
मेघालय11 अप्रैल
मिजोरम11 अप्रैल
नगालैंड11 अप्रैल
अरुणाचल प्रदेश11 अप्रैल
सिक्किम11 अप्रैल
त्रिपुरा11, 18 अप्रैल
चंडीगढ़19 मई
पुडुचेरी18 अप्रैल
अंडमान निकोबार11 अप्रैल
दादरा नागर हवेली23 अप्रैल
दमन दीव23 अप्रैल

उत्तर प्रदेश-  80 सीटें

11 अप्रैल : सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर

18 अप्रैल : नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी

23 अप्रैल : मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत

29 अप्रैल : शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

6 मई : फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा

12 मई : सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

19 मई : महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

Post a Comment

0 Comments