69000 शिक्षक भर्ती विश्लेषण
मैं यह पोस्ट नही डालना चाहता था क्योकि मेरे ज्यादातर साथी 90 97 क्रॉस नही है लेकिन तीन दिन से फोन पर बहुत परेसान लड़के लड़कियों को देखकर यह पोस्ट डाल रहा हु
69000 शिक्षक भर्ती में उत्तर कुंजी को ले कर बहुत हो हल्ला मचा है कि ऐसा नम्बर बढ़ना चाहिए था वो बाले का यह उत्तर था ।
आइये मैं आपकि कुछ सहायता कर दु
सबसे पहले तो कल शाम से ही शिक्षा मंत्री जी सभी अधिकारियों के संपर्क में है और कल ही उनके आदेश थे कि उत्तर कुंजी निर्विवाद होनी चाहिए तो अधिकारियों ने खुद पूरी सतर्कता रखी होगी ।।
खुद उत्तरकुंजी लेट आयी क्योकि एक बार फिर विषय विशेषज्ञों द्वारा सारी उत्तर कुंजी को दुबारा चेक कराया गया ।
दूसरा तथ्य की आपत्ति सिर्फ और सिर्फ ncte की पुस्तकों से ही मान्य थी क्योकि पहले ही जीओ में स्पष्ट था कि सभी प्रतिभागी अपनी अपनी तैयारी केबल ncte की पुस्तकों से करेंगे ।अब तुम बनना चाहते हो वैज्ञानिक सो खूब सारी पुस्तको को पड़ा इसमे यह लिखा उस किताब में वो लिखा तो साहब यह नही चलेगा ।।
तीसरा तथ्य फोन लगाकर आप मुझसे पूछ रहे हो कि हमने ncte की पुस्तको से ही पड़ा तो गलत है आपने उन्ही पुस्तको के हब से पड़ा जो लोग धंधा चलाते है जब से जीओ जारी हुआ था 68500 का ताभि से सभी प्रतियोगि पुस्तको पर ncte छप कर आने लगा था और अंदर का मेटर वही 5 साल पुराना था ।
आप के जितने उत्तर गड़बड़ है आप कक्षा 1 से 10 तक कि सरकारी पुस्तको को उठाओ उनमें वही उत्तर दिए है जिनको pnp प्रयागराज सही मान रही है ,फिर वो तुम्हारे उत्तर क्यों माने । हा 68500 की लिखित परीक्षा में pnp ने बहुत घटिया रोल दिया था उत्तरों के मामले में वो एक अलग विषय है ।।
Tet 2019 में भी कई उत्तरों पर आप आपत्ति लगा चुके थे लेकिन कोर्ट द्वारा नही मानी गई क्योकि आप आपत्ति लागते हो प्रतियोगी पुस्तको से ओर निराकरण होता है ncte की पुस्तकों से ,पेपर बनता है अब ncte की पुस्तकों से ।।
आप तो 150 प्रश्नों में स 142 पर आपत्ति लगा चुके हो तो 142 समझे कुछ 142 यानी 69000 कि परीक्षा ही रद्द कर दोगे आप तो ।।
इसीलिए आप कोर्ट जाए परन्तु होने बाला कुछ नही
अब 90 97 के परिपेक्ष्य में
कोई भी जज कोई भी कोर्ट गुणबत्ता युक्त शिक्षा के साथ समझौता नही करती है यह बात 68500 का केस लड़ते लड़ते मुझे स्वम् अहसास हो गया था ।खासतौर पर यूपी एवम बिहार के मामले में ।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने क्वालिटी के आधार पर ही 2017 में शिक्षामित्रों को बाहर किया था इसलिए सुप्रीम कोर्ट में भी कट ऑफ 60-65 ही रहेगा क्योंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट चाहते हैं कि क्वालिटी टीचर्स की भर्ती हो इसलिए कट ऑफ 60-65 से 70-75 तो हो सकता है लेकिन 40-45 कभी नहीं होगा.
जब सरकार को 60-65 वाले मिल रहे तो वह 40-45 लोगों को नौकरी क्यों देगी ?
सरकार के अधिकारों का हनन कोई भी कोर्ट नही करती है क्योंकि यह संविधान के खिलाप है ।
सरकार ने यही अधिकार 68500 के 30 33 के जिओ को बापिस लेने के लिए प्रयोग किया था जिसको कोर्ट ने सही माना था ओर हम सिंगल बेंच हारे थे ।
90 97 कभी हटेगा ही नही
यह बात दिमाग मे डाल लो ।
बाकी लड़ने का अधिकार ही सबका प्रथम उद्देश्य है तो होना चाहिए । अब हाइकोर्ट में उत्तरकुंजी ओर सुप्रीम कोर्ट पासिंग मार्क ,आगे देखते है होता है क्या ?
मुझको न तो 90 97 से फर्क पड़ेगा न ही 67 60 से ओर न ही 0 से ।यही समझ लीजिए सब तरफ से ज्ञान ले रहा हु ओर दे रहा हु ।।
रहा नियुक्ति पत्र तो 12460 में एक दिन पहले नियुक्ति पत्र रुकते देखा है मैंने अपना जो अभी तक रुका है ।मुझे अब इन चीजों से फर्क नही पड़ता है ।
0 Comments