MKPI FORMULA OF UTTAR PRADESH 5 YEAR JOBS BASIS ON NON PERMANENT

नई नौकरी वालों का हर छह माह पर मूल्यांकन, होगी प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा

सरकारी नौकरी शुरू करने वाले हर कर्मचारी का प्रत्येक छह माह में मूल्यांकन किया जाएगा। नई नीति के तहत सरकार इसे लागू करने पर विचार कर रही है। इसका फायदा यह होगा कि धांधली कर नौकरी पाने वालों और अयोग्य कर्मचारियों को बाहर किया जा सकेगा। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने कहा कि इस नियमावली को लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होगीः 
यूपी में धांधली कर सरकारी नौकरियां पाने का बड़ा खेल है। राज्य सरकार इसीलिए चाहती है कि समूह ख व ग की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से बदल दी जाए। इसके लिए समूह ख व ग पदों पर नियुक्ति (संविदा पर ) एवं विनियमितिकरण नियमावली 2020 बना रही है। इन भर्तियों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा कराने पर विचार है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्र की तर्ज पर एक अलग एजेंसी भी बनाई जा सकती है। इनमें सर्वाधिक स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा पास करने वालों को पहले पांच सालों तक संविदा पर नौकरी करनी होगी। इन पांच साल के दौरान कर्मचारी का छमाही मूल्यांकन होगा, जिसमें नई नौकरी पाने वालों को हर बार 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। सरकार की प्रस्तावित नई व्यवस्था के तहत पांच वर्ष बाद ही नियमित नियुक्ति दी जाएगी। 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर होते रहेंगे। इन पांच सालों में कर्मचारियों को नियमित सेवकों की तरह मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ भी नहीं मिलेंगे।

विपक्ष ने नौकरियों में संविदा के प्रस्ताव पर सरकार को घेरा, पांच साल संविदा, फिर पक्की होगी सरकारी नौकरी: 

>सपा मुखिया अखिलेश ने दी 2022 में सबक सिखाने की चेतावनी

> कांग्रेस की प्रियंका बोलीं, नहीं छीनने देंगे युवाओं का आत्मसम्मान


UP Govt 5 Year Contractual Employee Rule:  Talking about recruitment, when will UP Govt release jobs, which type of vacancy will come. Than only newspaper release jobs and it disappear after 2 or 3 days. We are still waiting and wants to right about BEST Group C, Group B and Group D Jobs in up. We also mention this update in hindi below.



1.तो अब पाँच की संविदा नियुक्ति होगी आपकी नयी भर्ती में।

2.जिनका रिज़ल्ट आने वाला है, उनको भी इसमें लाया जाएगा।

3.हालाँकि यूपी पीसीएस, पीपीएस, पी॰सी॰एस॰ जे॰ या फिर कहें अधिकारी वर्ग की जो भर्ती होती है वो इसमें शामिल नहीं की गयी है।

4.5 वर्ष तक आप सहायक कहलायेंगे, जैसे क्लर्क, Lekhpal, एमटीएस की भर्ती होगी तो उसके आगे जोड़ा जाएगा सहायक।

5.आपका काम हर 6 महीने में देखा जाएगा और मार्क्स भी दिया जाएगा, जिसका 60 प्रतिशत से नीचे आएगा उसको नौकरी से हटाया जा सकता है या चेतावनी दी जाएगी


6.इसी तरह 5 वर्ष की कठिन संविदा पूरी करने पर आपकी नौकरी पक्की हो जाएगी।

7.वेतन के ऊपर कोई असर नहीं आएगा आपको नियमित कर्मचारी की तरह वेतन मिलेगा।

MKPI Formula For UP Govt Jobs 6 Months: Rules and regulation will be applied in all govt jobs except UPPSC selected officers, pradeshik police seva and judicial vacancies. Below are 5 formula of UP MKPI.


1. 5 साल तक आपके नाम के पहले सहायक लगाया जाएगा।
2. आपके पूरे कार्य की गड़ना गोपनीय रहेगी, एक बंद लिफ़ाफ़े पर।
3. संविदा के दौरान आपके कार्य से सम्बंधित विषय की जाँच पड़ताल होगी, आपका व्यवहार कैसा है, देश भक्ति, अनुशाशन, और समय का पालन करने का।
4. हर 6 महीने में आपका कार्य एक कमिटी देखेगी (कार्यालय अध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष व शाशन)
5. 60 प्रतिशत नम्बर काम होने पर आपकी सेवा समाप्त हो सकती है.

Post a Comment

0 Comments