सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कोविड-19 से मृत्यु की दशा में 30 लाख सहायता धनराशि के लिए शासन का आदेश

निर्वाचन ड्यूटी की तिथि से 30 दिन के अंदर कोविड-19 से मृत्यु की दशा में अनुग्रह धनराशि का भुगतान किस प्रकार किया जाएगा शासन के आदेश देखें व सभी के पास इस जानकारी को शेयर करें व जागरूक करें ।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️


*शहीद शिक्षको, शिक्षामित्रों , अनुदेशको और अनुचरो  के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश अध्य्क्ष डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में  ट्विटर अभियान में   1लाख 52000 से अधिक ट्वीट कर शिक्षको ने सरकार तक अपनी बात पहुँचाई।*

        *आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष  डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा जी की नेतृत्व  में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों का ट्विटर अभियान कामयाब रहा अध्यक्ष जी की सटीक रणनीति और संगठन के दबाव के कारण , प्रदेश सरकार शहीद 1621 से ज्यादा शिक्षकों को 30 लाख रुपए देने को राजी हुई हैं। जिसके लिए सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कोविड-19 के कारण मृत शिक्षकों की सूची मांगी गई है।*


     *संघ  हर तरीके से ज्ञापन,पत्र,मीडिया,पक्ष, विपक्ष हर प्रकार से अपनो को न्याय दिलाने के लिए मुहिम चला रहा है। सरकार को शहीदों को सम्मान देना ही होगा।*


*शिक्षको के सम्मान में ,*
*UPPSS है मैदान में*


*जय शिक्षक🙏🏻 जय राष्ट्र🙏🏻*

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ*
*जिंदाबाद जिंदाबाद* 
*डॉ दिनेश चंद्र शर्मा*
*जिंदाबाद जिंदाबाद* 


*सप्रेम-*
_*अशोक कुमार मिश्र (जिला अध्यक्ष)*_
_*अरुण कुमार सिंह (जिला मंत्री)*_
_*शशांक शुक्ल (जिला कोषाध्यक्ष)*_
_*राज बहादुर शर्मा (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष)*_
_*वीरेंद्र कुमार यादव (जिला संयुक्त मंत्री)*_

_*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी*_



➖•───━━━✿💗✿━━━───•➖

धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments