मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश 69000 नवनियुक्त शिक्षकों को शपथ पत्र के आधार पर देना होगा वेतन व तीसरी कॉउंसिल होगी जल्द पूर्ण

UP में 69 हजार नव चयनित शिक्षकों के सैलरी मिलने का रास्ता साफ, CM योगी ने दिये आदेश

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के नव चयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर CM योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग नव चयनित शिक्षकों के ऑफलाइन वेरीफिकेशन के पेंच को हटाते हुए नया आदेश जारी करने जा रहा है.

प्रशांत किशोर पांडेय
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले साल चयनित किये गये 69000 शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 शिक्षक भर्ती में नव चयनित शिक्षकों के ऑफलाइन वेरीफिकेशन के पेंच को हटाते हुए आदेश जारी करने जा रहा है. कोरोना काल में बेसिक शिक्षकों को आर्थिक तंगी से ना जूझना पड़े, इसलिए विभाग ने यह बड़ा फैसला किया है. अब ऑफलाइन वेरिफिकेशन की जगह नव नियुक्त शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में शपथ पत्र देना होगा.

बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती की पहली कॉउंसलिंग 12 अक्टूबर 2020 को हुई थी, जिसमें नियुक्ति पत्र 17 अक्टूबर को मिला था. वहीं दूसरी कॉउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर 2020 को हुई थी. जिसमें 5 दिसंबर को नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला था. ऐसे में वेरिफिकेशन में वर्ष 2003 के बाद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का  डेटा तो ऑनलाइन है, लेकिन पहले के वर्षों के लिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन की व्यवस्था है. बीएड व स्नातक (Graduation) की डिग्री का डाटा आज भी ऑनलाइन मौजूद नही है, जिस कारण कोरोना काल मे विश्वविद्यालय से ऑफलाइन वेरिफिकेशन में तमाम दिक्कत आ रही थी.
बेसिक शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शपथ पत्र के बाद यदि कोई त्रुटि वेरिफिकेशन में आती है तो विभाग FIR कराने के साथ शिक्षकों से  वसूली भी करायेगा. बेसिक शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद प्रदेश के करीब 70 हज़ार शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.v बता दें कि प्रदेश में नव चयनित शिक्षकों की भर्ती के बाद से उन्हें सैलरी नहीं मिल पा रही थी, इसकी तमाम वजहों के साथ प्रमुख वजह वेरीफिकेशन को बताया गया था. लेकिन अब योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद नव चयनित शिक्षकों को सैलरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

तीसरी कॉउंसिल भी जल्द होगी पूर्ण
*69000 शिक्षक भर्ती में रिक्त पदों पर चयन के सम्बंध में आदेश जारी*💯

बहुत बहुत धन्यवाद माननीय 
Dr Satish Dwivedi BJP जी को जो अपनी बात पर कायम रहें।
तृतीय सूची का शासनादेश NIC को जारी, सूची व काउन्सलिंग शेड्यूल इसी सप्ताह।संभावित सीटों की संख्या 7000+ कट ऑफ दो तीन दिन में पता चल जाएगी, अभी से सम्भावना करना ठीक नही है।बाकी सबकी अपनी अपनी किस्मत।
🙏

लगभग 7000 पदों पर होगी कॉउंसिल
मई के अंतिम तारीख तक जारी होगी लिस्ट 
जिसमे 
सामान्य का गुड़ाक लगभग
66.20
अन्य पिछड़ा वर्ग
66.00
व 
SC - 59.90
व ST - पहले से ही पूर्ण
अन्य - सभी बस पास कटऑफ (90+)

यह सिर्फ मात्र एक संभावना है इसीलिए कोई परेशान नही हो सब सही होगा बस धैर्य रखिये ।
*69000 शिक्षक भर्ती की 3rd सूची मई की अंतिम तारीख तक कभी भी जारी हो सकती है*💯

धन्यवाद ।
Thanks for visiting our website!

Post a Comment

0 Comments