Feeding Work by Teachers and Teachers Not accepted This Type of Work because this is not Teachers work

फीडिंग कार्य शिक्षकों से कराए जाने पर जताया रोष

मथुरा-
राज्य परियोजना कार्यालय बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा   प्रदेश में एमडीएम की डाटा फीडिंग हेतु अप्रैल से मई , जुलाई से  अगस्त , सितंबर से फरवरी , माह तक पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए हैं । महानिदेशक स्कूली शिक्षा  विजय किरण आनंद द्वारा यू ट्यूब मीटिंग मेंउक्त फीडिंग का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करने हेतु आदेश प्रदान किए गए हैं । 

विभाग द्वारा उक्त कार्य हेतु ₹450 प्रतिदिन के हिसाब से कंप्यूटर ऑपरेटर रखने के लिए कहा गया है । किंतु ब्लॉक स्तर पर  कुछ खंड शिक्षा अधिकारियो द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश, भीषण गर्मी तथा कोरना  काल  में विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों का  मानसिक आर्थिक उत्पीड़न करते हुए साइबर कैफे में या  स्वयं के द्वारा फीडिंग करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । 

जबकि ब्लॉक स्तर पर कंप्यूटर कार्य  के लिए तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिकीय कार्य हेतु , दो शिक्षकों को आधार नामांकन के लिए , तथा कुछ अन्य शिक्षकों को भी कंप्यूटर कार्य के लिए ब्लॉक स्तर पर सम्बद्ध किया गया है ।   जो केवल घर में बैठकर अध्यापकों पर रोब गांठते नजर आते है । 

 इसके अतिरिक्त सभी ब्लॉकों में 5  ARP 3 एस आर जी भी कार्यरत हैं । 

किंतु खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए शिक्षकों की मॉनिटरिंग ज्यादा कराई जा रही है किन्तु   कार्य में सहयोग नहीं प्रदान किया जा रहा है  । गूगल मीटिंग में सहयोग करने का झूठ आश्वासन  दिया जा रहा है ,  किंतु जब शिक्षक  के द्वारा कार्य के लिए ब्लॉक पर संपर्क किया जाता  हैं या स्वयं जाते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है और न ही ब्लॉक पर कोई  उपस्थिति मिलता है ।  कंप्यूटर पर EMIS डाटा फीडिंग के लिए प्रति वर्ष विभाग द्वारा  अलग से धन  आवंटित किया जाता है ।  तथा कंप्यूटर इंटेरनेट आदि के लिए भी मोटी धनराशि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर भेजी जाती है ।किंतु ब्लॉक सतर पर उक्त धन  का क्या किया प्रयोग किया  जाता है  इसका कोई अता-पता नहीं है । जबकि सारा कार्य शिक्षकों से दबाव बनाकर मानसिक उत्पीड़न करते हुए पूर्ण करा लिया जाता है ।


 इस संबंध में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने कहा कि समस्त फीडिंग  के लिए शासन  द्वारा धनराशि की व्यवस्था की जाती है । तथा एमडीएम की डाटा फीडिंग के लिए  के लिए ₹430 प्रतिदिन मानदेय पर अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर रखने हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं। । इसके विपरीत फीडिंग कार्य हेतु  अनियमित रूप से अध्यापकों पर दबाव बनाया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस संबंध में शीघ्र ही  उच्चाधिकारियों  से वार्ता की जाएगी । तथा ब्लॉक स्तर और कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की जांच भी कराई जाएगी।

Thanks for visiting our website !

Post a Comment

0 Comments