ऐसे कई relationship goals हैं, जो देखने व सुनने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन वास्तव में वह आपके रिश्ते को toxic बनाते हैं।

 जरूरत से ज्यादा परफेक्शन आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। इसलिए इन फैन्सी relationship goals से आप जितना दूर रहें, उतना ही अच्छा।


दुनिया में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो imperfect ही अच्छी लगती हैं, जैसे कि प्यार का रिश्ता। रिश्ते में अगर गलतियां न की जाएं तो sorry कहने का मौका ही नहीं मिलेगा। इसी तरह अगर लड़ाई-झगड़े या नोंक-झोंक न हो तो फिर आप अपने पार्टनर को मनाएंगी कैसे और उनके नखरे कैसे उठाएंगी। लेकिन आजकल देखने में आता है कि महिलाएं दूसरे कपल्स को देखकर सोचती हैं कि वह कितने परफेक्ट कपल हैं और इसी चक्कर में उनके खुद के relationship goals बदल जाते हैं। कुछ हद तक बदलाव ठीक है, लेकिन जब आप अपने रिश्ते को भी परफेक्ट बनाने की जद्दोजहद करती हैं तो उस रिश्ते की खूबसूरती को धीरे-धीरे खोती चली जाती हैं। इतना ही नहीं, जब बाहरी तौर पर रिश्ता परफेक्ट नजर आता है, तब वास्तव में वह अंदर से जर्जर हो चुका होता है। ऐसे कई relationship goals हैं, जो देखने व सुनने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन वास्तव में वह आपके रिश्ते को toxic  बनाते हैं। परफेक्शन की चाहत आपके प्रेम को कमजोर कर देती है और इसलिए जहां तक हो, इन couple goals  से बचना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ कपल गोल्स के बारे में बता रहे हैं, जो सुनने में भले ही अच्छे लगें, लेकिन उनसे दूरी बनाना ही आपके रिश्ते के लिए वास्तव में बेहतर है-

जिन कपल्स में अक्सर लड़ाई होती है, माना जाता है कि वह परफेक्ट नहीं हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। जब दो लोग एक रिश्ते में आते हैं तो दोनों की सोच, जीवन को देखने का नजरिया व व्यवहार अलग होता है। ऐसे में मतभेद या लड़ाई होना लाजमी है। लेकिन अगर आप झगड़ा ही नहीं करेंगे तो आपके मन की बात मन में ही दबी रह जाएगी, तब किसी बात को लेकर गुस्सा नफरत में बदलता चला जाएगा और यह नफरत धीरे-धीरे आपके रिश्ते को खोखला करती रहेगी। इसलिए थोड़ा लड़ लिया कीजिए, उसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन झगड़े के बाद एक-दूसरे को मनाना न भूलें।

सिर्फ प्यार से नाता


आपने अक्सर कुछ कपल्स को कहते सुना होगा कि मेरी तो दुनिया ही तुम हो। यह सुनने में कितना अच्छा लगता है, लेकिन वास्तव में यह relationship goal आपके रिश्ते को जहरीला बना देता है। सबसे पहले तो सिर्फ एक इंसान को ही सबकुछ नहीं माना जा सकता, जीवन में आपके पार्टनर के अलावा आप, आपका परिवार, दोस्त, करियर सबकुछ है और सभी को उतना महत्व दिया जाना चाहिए। अगर आप सिर्फ और सिर्फ एक ही व्यक्ति पर इमोशनली डिपेंड हो जाती हैं तो कहीं न कहीं आप खुद के साथ अन्याय करती हैं और फिर आपको मन ही मन दुख होता है। वहीं दूसरी ओर इससे आपके पार्टनर को भी काफी परेशानी होती है क्योंकि इससे उन्हें रिश्ते में घुटन का अहसास होता है। इसलिए लाइफ को अपने काम, फैमिली, लव लाइफ और खुद के बीच बैलेंस करना सीखें।

जब दो लोग एक रिश्ते में आते हैं तो उनमें एक-दूसरे की कुछ आदतें आ जाती है। लेकिन यह भी सच है कि कोई भी व्यक्ति कभी परफेक्ट नहीं होता और जब आप सामने वाले व्यक्ति को परफेक्ट बनाने या अपने सांचे में ढालने की कोशिश करती हैं तो इससे आप अपने पार्टनर की उन खूबियों को खो देती हैं, जिनसे आपने प्यार किया होता है। इतना ही नहीं, इस परफेक्शन के चक्कर में आप खुद को और अपने पार्टनर को मानसिक रूप से परेशान करती हैं



अगर अपने पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय बिताने के लिए आप उनकी हर एक्टिविटी का हिस्सा बनती हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है। आपको यह समझना चाहिए कि रिश्ते के अलावा भी आप दोनोें की अपनी-अपनी एक अलग लाइफ है और अगर आप लाइन को क्रॉस करके आगे बढ़ती हैं तो इससे आपके पार्टनर को वह पर्सनल स्पेस नहीं मिल पा रहा है, जो वास्तव में उन्हें मिलना चाहिए। कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको परिवार के साथ और दोस्तों के साथ अकेले करनी चाहिए। जरूरी नहीं है कि अगर आप कहीं बाहर जाए, तो सिर्फ पार्टनर के साथ ही जाएं या अगर आप कोई नई क्लॉस ज्वाइन कर रही हैं तो उसमें आपका पार्टनर भी शामिल हो।



Post a Comment

0 Comments