all other employees whose Name are not included in the above list are present in the entire attendance duration

*मानव सम्पदा अटेंडेंस लॉक सूचना*
सभी प्रधानाध्यापक/इं० प्रधानाध्यापक कृपया ध्यान दें!
पोर्टल पर लॉगिन के बाद पेरोल माड्यूल में जाने के बाद अटेंडेंस पर क्लिक करने के बाद आपको 3 विकल्प दिखेंगे-

*1-Extract Pending Leave*- अगर आपकी कोई भी छुट्टी पोर्टल पर पेंडिंग है तो वो इसमें दिखेगी। इसमें क्लिक करने के बाद आपको पेंडिंग लीव यदि कोई है तो वो दिखेगी और आप फिर से वापस जाकर अगर संभव हो तो उसे approve/reject करा सकते हैं अन्यथा आगे बढ़ सकते हैं।
*2-Add Unauthorised Absentee-* इस विकल्प में अगर कोई अध्यापक अनाधिकृत रूप से या बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है तो उसका विवरण दर्ज करेंगे।
*3-View and Lock Attendance*- अन्त में इस विकल्प में जाकर अपने भरे हुए विवरण को अच्छी तरीके से जांच कर फिर लॉक कर देना है।

*🚫नोट-* अगर आपके विद्यालय में न तो किसी अध्यापक का कोई अवकाश किसी के भी पोर्टल पर पेंडिंग है और न ही कोई अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा है या पाया गया है तो सीधे View and Lock Attendance में जाकर लॉक कर देना है और ऐसे अटेंडेंस लॉक बटन क्लिक करने पर - *ARE YOU SURE YOU WISH TO LOCK 0 RECORDS ?* बन कर आएगा, इसका मतलब यही है कि विद्यालय के किसी भी स्टाफ का कोई भी अनाधिकृत अवकाश या absent नहीं हैँ इसीलिए इसको OK कर देना है,तदनुसार अटेंडेंस लॉक होने के बाद Red colour में ये लिखा हुआ show होगा -
*all other employees whose Name are not included in the above list are present in the entire attendance duration* जिसका तात्पर्य है कि -
अन्य सभी कर्मचारी जिनका नाम उपरोक्त सूची में शामिल नहीं है, पूरी उपस्थिति अवधि में मौजूद हैं |

अतः आप सभी सम्मानित अध्यापकगण उपरोक्त step को ध्यान में रखकर अपने अपने विद्यालय की अटेंडेंस को अभी लॉक कर सकते हैँ |
अब मानव सम्पदा वेबसाइट अपडेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है और वेबसाइट पूरी तरह से कार्य कर रही है |

Post a Comment

0 Comments