Team Mutual Sathi

*एक प्रयास अपनों को अपनों से मिलाने का* 
 🤝🤝🤝🤝🤝 
 साथियो, म्यूच्यूअल ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षको के लिए, हमारी टीम ने एक छोटा सा प्रयास किया है ताकि वो अपने घर वापस जा सके। इसके लिए हमने एक वेब पोर्टल https://mutualsathi.com तैयार किया है, इस पोर्टल को उत्तरप्रदेश के 821 विकासखंड एवं 1303 नगरपंचायत क्षेत्र से मैपिंग की गयी है। म्यूच्यूअल ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक को, अपने वर्तमान पदस्थापित विद्यालय एवं जिस जनपद अथवा ब्लाक में जाना चाहते है, उसकी जानकारी साझा करनी होगी। शिक्षक द्वारा दी गयी जानकारी सबमिट होते ही, वांछित म्यूच्यूअल साथी की डिटेल डैशबोर्ड में शो हो जाएगी। 
 👉 पोर्टल में, जनपद के अंदर अथवा जनपद के बाहर दोनों तरह से म्यूच्यूअल साथी खोजने का विकल्प दिया गया है- 
 1. *Intra District*- प्रदेश के किसी भी जनपद में ब्लाक से ब्लाक या ब्लाक के अंदर ही म्यूच्यूअल साथी खोजने हेतू । 
 2. *Inter District*- प्रदेश के एक जनपद से दूसरे जनपद में म्यूच्यूअल साथी खोजने हेतू । 
 
 👉 पोर्टल को डिजाईन करते समय, बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० की पारस्परिक स्थानान्तरण नियमावली में उल्लिखित निर्देशों का ध्यान रखा गया है । फिर भी यदि कही कुछ कमी है, तो आप के सुझाव सादर आमंत्रित है। 
 
 👉 साथ ही इस मैसेज को अन्य शिक्षक साथी को फॉरवर्ड करें ताकि अधिक से अधिक शिक्षको के जुड़ने से आपके म्यूच्यूअल मिलने की संभावना बढ़ सके! 
 
 👉 हमारा यह प्रयास तभी सफल होगा जब आप सब मिल कर प्रयास करेंगे। 
 
 धन्यवाद ! 
 
 Team Mutual Sathi 
 🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝

Post a Comment

0 Comments