69000 भर्ती चयनित बीएड साथी जो कि नियुक्ति के पश्चात ब्रिज कोर्स को लेकर काफी चिंतित बने हुए हैं दिनभर फोन मैसेज करते रहते हैं, साथियों आप सभी से पूर्व में ही कहा गया है कि टीम के द्वारा लगातार विभाग को दो ज्ञापन रिसीव कराएं जा चुके हैं उसके पश्चात आप सभी से कहा गया कि ज्ञापन को विभाग में अधिक से अधिक रजिस्ट्री कर दीजिए किंतु कोई भी साथी या तो जागरूक नहीं है या फिर उनके पास समय का अभाव है, विभाग में रहते हुए अनेक कार्यों के बीच समयाभाव बना हुआ है इस बात को समझा जा सकता है
अतः मैं जैसा कि पहले से आप सभी से कहता आ रहा हूं कि ब्रिज कोर्स से आपकी नियुक्ति पर कोई समस्या नहीं होनी है क्योंकि आप सभी कि नियुक्ति आपकी अहर्ता पर की जा चुकी है यदि ब्रिज कोर्स आपकी मानक अर्हता होती तो अभी तक विभाग आपको नियुक्ति नहीं देता पहले आपको ब्रिज कोर्स करना पड़ता तब आपको नियुक्ति प्रदान की जाती
जबकि एनसीटीई कि गाइडलाइंस में स्पष्ट उल्लेख है कि
- नियुक्ति के पश्चात दो वर्ष के भीतर सरकार 6 माह का ब्रिज कोर्स कराएगी
अब आप बातों कि गहराई को यदि समझे तो यह कोर्स सरकार को हम अभ्यर्थी को करवाना ये सरकार कि नैतिक जिम्मेदारी है और सरकार कि जिम्मेदारी को हम अभ्यर्थी ससमय बार बार ज्ञापन आदि के माध्यम से अवगत भी करा रहे हैं , इसलिए कुछ भर्ती में ही चयनित ढपोरशंख लोग जो आपको डराते हैं उनको डेढ़ वर्ष पूर्व वाला वाक्या याद दिलाइए और कहिए कि शायद तुम ही वो हो जो बीएड को इसी भर्ती से बाहर करा रहे थे
😀
बाकी
*#शिकार_करना_छोड़_दिया_है
*#इसका_ये_मतलब_नहीं_कि_शिकार_करना_भूल_गए_हैं
साथियों धैर्य रखिए विभाग में रहकर विभाग स्वयं आपके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है , ब्रिज कोर्स सरकार का मामला है इसके लिए आप सभी सिर्फ प्रयास कर सकते हैं
*#विशेष - यदि आप सभी को समयाभाव है रजिस्ट्री आदि करने में तो कृपया नीचे दिया हुआ ऐप (जनसुनवाई) अपने फोन में डाउनलोड करके उस पर जाकर ही बेसिक सचिव महोदय को अपनी ब्रिज कोर्स संबंधी बात से साधारण शब्दों में अवगत कराकर जैसे ही विभाग कि तरफ से कोई आख्या या जवाब प्राप्त होता है विशेषतः ध्यान से मुझे मेरे व्हाट्स ऐप पर उसे भेजने कि कृपा करें ये काम तो आप सभी घर पर अपने ही फोन से भी कर सकते हैं
*#निवेदन - आप सभी साथियों से निवेदन है कि पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें और जनसुनवाई के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में अपनी बात विभाग तक अवश्य पहुंचाएं
अंशुमान सिंह
धन्यवाद
0 Comments