ग्राम प्रधानों को मिली सीएम योगी की पाती, दीपावली की शुभकामनाओं संग विकास का संकल्प
उत्तर प्रदेश के गांवों में दीपावली की सुबह पंचायत सचिवों ने सीएम का पत्र प्रधान बीडीसी व सदस्य को सौंपा। बधाई संदेश पाकर प्रधनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और कहा कि यह एक अच्छी परंपरा है।
प्रधानों के नाम सीएम का शुभकामना संदेश।
दीपावली पर्व की खुशियां उस समय दोगुनी हो गई, जब प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य को सीएम का शुभकामना पत्र मिला। पंचायत सचिवों ने गुरुवार की सुबह जनप्रतिनिधियों को सीएम की पाती सौंपी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। सीएम की पाती में न सिर्फ त्योहार की बधाई दी है बल्कि जनप्रतिनिधियों के कंधे पर विकास की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
जिला पंचायत राज अधिकारी व एडीओ पंचायतों की देखरेख में सचिवों ने बधाई पत्र दीपावली की सुबह गांवों में वितरित किया। ग्राम सभाओं के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को पाती बांटी गई। सीएम ने पाती में जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने क्षेत्र में हो रहे जन विकास के कार्यों में अपेक्षित सहयोग करें। राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त व मनरेगा के खजाने से विकास को अपने क्षेत्र में नये आयाम दें।
सीएम ने पत्र में बीसी सखी चयन, ग्राम सचिवालय की स्थापना, रोजगार परक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया है और इन्हें पारदर्शी ढंग से कराने की बात कही है।
विपक्षियों का तंज, पाती नहीं चुनावी स्टंट
कई ग्राम पंचायतों में विपक्ष पार्टी से समर्थित नेताओं और लोगों ने सीएम की पहल को चुनावी स्टंट बताया। इसमें कुछ प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य भी ऐसे रहे जिन्होंने पत्र मिलने के बाद कहा कि यह चुनावी पैतरा है। विधानसभा 2022 के लिए अभी से डोरे डालने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनके माध्यम से वोट हासिल किया जा सके।
0 Comments