नेशनल अचीवमेंट सर्वे {NES} से 12 नवंबर को परखी जाएगी परिषदीय बच्चों की दक्षता, सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी, इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न National Achievement Survey

नेशनल अचीवमेंट सर्वे {NES} से 12 नवंबर को परखी जाएगी परिषदीय बच्चों की दक्षता, सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी, इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न:-
 नेशनल अचीवमेंट सर्वे { NES} से स्कूली बच्चों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए जिले के चयनित  विद्यालयों में 12 नवंबर को ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले के चयनित विद्यालयों में कक्षा-तीन, कक्षा-पांच, कक्षा आठ व कक्षा 10 के विभिन्न विषयों में छात्र-छात्राओं के उपलब्धि स्तर का आंकलन किया जाएगा। इस सर्वे की जिम्मेदारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य/ उपशिक्षा निदेशक को दी गयी है। सर्वे के दौरान पारदर्शिता के लिए प्रत्येक विकासखंड में शिक्षा विभाग से अतिरिक्त अन्य विभाग के अधिकारियों को भी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस सर्वे का उद्देश्य परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का शैक्षिक मूल्यांकन करना है। साथ ही उनकी उपलब्धि का स्तर जांचना है। इस परीक्षा के माध्यम से यह भी जांचा जाएगा कि छात्रों की सीखने की क्षमता कितनी है। इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। जहां कमियां होगी, उसे शिक्षकों की ट्रेनिग आदि से दूर किया जाएगा। साथ ही जो छात्र जितना दक्ष होगा, उसे उसी हिसाब से आगे की पढ़ाई के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए 217 विद्यालयों का चयन किया गया है। परीक्षा में 301 इन्वेस्टीग्रेटर व 217 आब्जर्वर लगाए जाएंगे। इनके चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।

सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी

नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा को लेकर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी है। इसको लेकर अभिभावकों को स्कूलों के अध्यापक जागरूक करेंगे। विद्यार्थियों का शिक्षा स्तर जांचने के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण करवाने जा रहा है। सरकारी स्कूलों, सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सीखने की क्षमता के आंकलन के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे पूरे भारत में एक साथ होगा। 12 नवंबर को जिले के चयनित 217 स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा होगी। इसमें कक्षा तीन, पांच, आठ और 10 वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया है। आंकलन परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी।

इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न

एनसीआरटी की तरफ से तीन साल में एक बार राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण करवाया जाता है। जिले के चयनित स्कूलों में कक्षा तीसरी और पांचवीं के विद्यार्थियों की हिदी, गणित और पर्यावरण अध्ययन, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों कीं सामाजिक और विज्ञान, हिदी और गणित तथा दसवीं के विद्यार्थियों कीं सामाजिक, विज्ञान, हिदी, गणित तथा अंग्रेजी विषय की परीक्षा लेगा।

Post a Comment

0 Comments