परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अधिकारियों के मुतबिक यूपी टीईटी एडमिट कार्ड UP TET Admit Card 2021 अब 17 नवंबर की बजाय 19 नवंबर को जारी होंगे

UPTET Admit Card 2021 : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी 19 नवंबर को यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अधिकारियों के मुतबिक यूपी टीईटी एडमिट कार्ड ( UP TET Admit Card 2021 ) अब 17 नवंबर की बजाय 19 नवंबर को जारी होंगे। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि कुछ वजहों से एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया में देरी हुई और ये 17 नवंबर को जारी नहीं हो सके। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होने थे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी इन्हें updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। 

यूपीटीईटी 2021 के लिए 21.62 लाख आवेदन मिले हैं। कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर थी।

Post a Comment

0 Comments