शिक्षा के द्वारा मनुष्य अपनी ज़िन्दगी में कोई भी सफलता हासिल कर सकता है इसलिए शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिक्षा के बिना इन्सान सूखे पेड़ की तरह है जो जिंदा तो है पर जीवन नहीं है।

शिक्षा के द्वारा मनुष्य अपनी ज़िन्दगी में कोई भी सफलता हासिल कर सकता है इसलिए शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिक्षा के बिना इन्सान सूखे पेड़ की तरह है जो जिंदा तो है पर जीवन नहीं है।

इसमे कोई संदेह नही कि कोविड महामारी ने लोगों की आर्थिक स्थिति पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनो ही रूप से प्रहार किया जो कि अभी तक बरकरार है। हमारे सामाजिक मित्र श्री दीपक सरीन जी (टीम पापा) जी से सामान्य वार्ता चल ही रही थी कि उन्होंने एक बच्ची (Not Disclosing Name of Child) का जिक्र किया जो कि आठवीं कक्षा में किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है, छात्रा पढ़ाई में काफी उत्कृष्ट है और उसके अभिभावक कोविड संक्रमण काल (2020) से विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ थे औऱ विद्यालय प्रशासन का अतुलनीय सहयोग मिला है कि तीन सत्रों से छात्रा की शिक्षा बिना अवरोध निरन्तर जारी है और विद्यालय प्रशासन ने इस बच्ची के लिए विशेष रियायत भी फीस में प्रदान की है। मन बहुत ही प्रफुल्लित हुआ विद्यालय प्रशासन के इस सकारात्मक रुख से। इसीलिए उक्त बच्ची की सम्पूर्ण/शेष फीस तत्काल प्रभाव से जमा करायी। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करा कर समाज में अच्छा जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

किड्स वनस्थली विद्यालय के निदेशकगण श्री वी.के. मित्तल जी एवं श्रीमती नूपुर सिंघल (एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज - डॉली पब्लिक स्कूल) का सकारात्मक रुख हेतु धन्यवाद। श्री दीपक सरीन जी का भी इस नेक कार्य में निमित बनने हेतु आभार। साथ ही उन समर्थकों का भी विशेष आभार जिन्होंने बच्ची की शिक्षा के लिए अपना अतुलनीय योगदान दिया जो कि मेरे लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

Post a Comment

0 Comments