आइये जानें कि आपके नाम से कितने सिम इस समय एक्टिव हैं और उन्हें कैसे बन्द कराएं...

*उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण जानकारी*

*आइये जानें कि आपके नाम से कितने सिम इस समय एक्टिव हैं और उन्हें कैसे बन्द कराएं...*

👉सबसे पहले TAFCOP पोर्टल https://tafcop.sancharsaathi.gov.in खोलें।

👉अब इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।

👉कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी जनरेट करें।

👉ओटीपी दर्ज करके लॉगिन करें।
👉आपके सामने आपके आधार नंबर पर जारी की गई सभी एक्टिव सिम की सूची आ जाएगी।

👉यहां से आप निम्नलिखित तीन विकल्पों “Not My Number”, “Not Required”, और “Required” में से चयन कर सकते हैं।

👉जिस सिम को आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड है उसके लिए “Not My Number” चुनें।

👉जिस सिम को आपका उपयोग नहीं है उसके लिए “Not Required” चुनें।

👉जिस सिम को आप जारी रखना चाहते हैं उसके लिए “Required” चुनें।

👉इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप बाद में सिम का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments