चुनाव से पहले बढ़ाई गई चुनावी खर्च सीमा, जानिए कितने रुपये खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
नई दिल्ली/लखनऊ: देश में होने वाले 5 राज्यों के चुनाव से पहले चुनाव लड़ने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है.दरअसल, पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय की उस अधिसूचना पर मुहर लगा दी है जिसमे चुनाव खर्च की लिमिट को और बढा दिया गया है।
कितनी हुई लिमिट
जानकारी के मुताबिक अब विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार 40 लाख रुपये की राशि खर्च कर सकता है इससे पहले ये 28 लाख था. वहीं, लोकसभा चुनाव में इस खर्च की सीमा बढ़ाकर 70 लाख रुपये से 95 लाख रुपये कर दी गई है. ये फैसला यूपी सहित 5 राज्यों के जल्द होने वाले चुनाव पर भी लागू होगा. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में उम्मीदवार अब बढ़ाई गई सीमा तक खर्च कर सकते हैं। पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और आयोग अगले कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
0 Comments