💥सरकार (Rajasthan Government) की ओर से रीट भर्ती 2021 में पद ना बढ़ाते हुए 20 हजार पदों पर नई भर्ती की घोषणा कर दी गई है लेकिन इसके बाद भी पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर धरना दे रहे बेरोजगारों का आंदोलन जारी है. इसके साथ ही अब बेरोजगारों द्वारा अपना आंदोलन घर-घर पहुंचाया जा रहा है और इसी कड़ी में हर क्षेत्र में पदों की संख्या को 50 हजार करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज होने लगा है.
💥धरने पर बैठे बेरोजगारों का कहना है कि "हम अपनी एक मांग को लेकर पिछले करीब 80 दिनों से धरने पर बैठे हैं. करीब 70 से ज्यादा विधायक हमारे पक्ष में सीएम को पत्र लिख चुके हैं, वहीं सरकार के प्रतिनिधियों ने भी हमे सकारात्मक आश्वासन दिया था लेकिन अब सरकार नई भर्ती की घोषणा कर चुकी है. इस भर्ती में भी वो ही बेरोजगार शामिल होंगे जो 2021 की भर्ती में शामिल हुए थे. इसलिए सरकार को इसी भर्ती में पदों की संख्या 50 हजार करने चाहिए जब तक बेरोजगारों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा."
0 Comments