नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा अक्टूबर 2021 में बाईपास को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए टेंडर जारी किया गया था.उत्तर व दक्षिणी बाईपास के आगरा-दिल्ली हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे से लिंक होने से 102 किमी की रिंग रोड पूरी हो जाएगी. आपको बता दें कि यह काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा.
इन कंपनियों ने भरे टेंडर-
उत्तरी बाईपास को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अभी तक पीएनसी, एचजी इन्फ्रा सहित 24 फर्मों ने टेंडर भरे हैं.एक महीने तक फर्मों के दस्तावेजों की तकनीकी जांच होगी. जिसके बाद सबसे कम वित्तीय बोली लगाने वाले फर्म को काम मिलेगा.एनएचएआई ने इस कार्य के लिए 483 करोड़ रुपये की लागत तय की है.
रायपुर जाट से दक्षिणी बाईपास शुरू होकर महुअर से मलपुरा होते हुए ग्वालियर रोड तक जाता है. यहां से 18 किमी सड़क बनाकर इसे फतेहाबाद रोड से जोड़ा जाएगा. इससे पहले उत्तरी बाईपास को यमुना नदी के ऊपर से गुजारते हुए दिल्ली-आगरा हाइवे और यमुना एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा.इसके लिए यमुना नदी पर नया पुल भी प्रस्तावित है.आपको बता दें कि यह काम 2 साल तक पूरा कर लिया जाएगा. जैसेेेेेेेेेेेेेेेेेेे ही दस्तावेजों का जांच पूरा हो जाएगा काम शुरू कर दिया जायेगा.लक्ष्य है की जल्द सेेेेेेे जल्द का कार्य पूरा हो जाए.
0 Comments