गलत डाटा भेजने वाले स्कूलों की हो रही पहचान
जो स्कूल गलत डाटा भेज रहे हैं उनकी शासन स्तर पर पहचान की जा रही है. समीक्षा और निदेशालय स्तर के अधिकारियों की ओर से दिये गये पर्यवेक्षण में सामने आया है कि कई वित्तविहीन विद्यालयों ने शिक्षकों का त्रुटिपूर्ण डाटा साफ्टवेयर में फीड कराया है. जिससे ड्यूटी लगाए जाने में विसंगति हुई है. ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी मान्यता छीनने की तैयारी है.
मान्यता होगी रद्द
इसके अलावा कई स्कूलों ने टीचरों को ड्यूटी लगने के बाद भी कार्यमुक्त नहीं किया. अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि मामले की समीक्षा करके दोषी वित्तविहीन स्कूलों को दोबारा परीक्षा केंद्र नहीं बनाने पर विचार किया जाएगा. इन स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण तक की कार्यवाही की जाएगी.
0 Comments