आप सभी इन Important Documents को तैयार कर लेना ताकि आप की Reet level 1 joining process में कोई भी बाधा ना आए l
मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रेड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
बीएसटीसी/बीएड प्रवेश दिनांक
बीएसटीसी/बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
REET – 2021 प्रमाण पत्र/ RTET 2011/RTET 2012/REET 2015/REET 2017 Certificate
मूल निवास प्रमाण पत्र
EWS प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में )
आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 (3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
अविवाहित शपथ पत्र ( अविवाहित होने की स्थिति में )
विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो)
परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
संतान संबंधी शपथ पत्र
भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए )
राजकीय सेवा में कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज ( अगर अगर कोई हो )
0 Comments