मथुरा: घर के बाहर खेलते हैं बच्चे तो हो जाएं सावधान, बदमाशों के निशाने पर हैं 5 से 11 साल के बच्चे

*मथुरा: घर के बाहर खेलते हैं बच्चे तो हो जाएं सावधान, बदमाशों के निशाने पर हैं 5 से 11 साल के बच्चे*

 मथुरा -
घर के बाहर  यदि बच्चे  खेल रहे हैं, तो उनका ध्यान रखें। बेफिक्री में जरा सी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। जिले में पिछले दिनों में पांच ऐसे मामले सामने आए, जिनमें घर से बाहर खेलने के दौरान बच्चे लापता हो गए।
 
जिले में मानो कोई ऐसा गिरोह सक्रिय है, जिसके निशाने पर 5  से लेकर 11 साल के बालक हैं। खासकर इन बालकों को घर के बाहर खेलते हुए अगवा किया गया था। इसकी शुरूआत थाना गोविंदनगर क्षेत्र से अगवा किए गए अंश उर्फ यश से हुई। हालांकि पुलिस ने इस बालक की सकुशल बरामदगी कर ली। इसके बाद जनपद में बालकों के अगवा करने का क्रम नहीं थम सका। 

गोवर्धन के अड़ींग में बालिका और बालक अगवा किए गए। इनमें से एक बालक नितिन की हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया गया था। बालिका का भी अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। इससे पहले थाना हाईवे की इंद्रपुरी से मजदूर का बेटा भी अगवा किया गया था। उसे आज करीब 15 दिन बीत गए हैं, पर हाईवे पुलिस आज तक इस बालक का सुराग लगाने में नाकाम ही रही है। लगातार बालकों को अगवा करने वाला गिरोह पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। पुलिस इस गिरोह को पकड़ना तो दूर अगवा किए गए बालकों की सकुशल बरामदगी तक नहीं कर सकी है। पुलिस का हर कदम फेल साबित हो रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments