सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर

*प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य पद के वर्तमान योग्यता :*
========================

*शैक्षिक योग्यता-* परस्नातक और बीएड

_बीएड न होने की दशा में :_
प्रथम या द्वितीय श्रेणी से परास्नातक व 10 साल का अनुभव

अथवा

तृतीय श्रेणी से परास्नातक व 15 साल का अनुभव
----------------------------

*अनुभव :*
_प्रधानाध्यापक (हाईस्कूल स्तर का संस्था प्रधान) -_ सहायक अध्यापक के रूप में 4 वर्ष का अनुभव

_प्रधानाचार्य (इंटर स्तर का संस्था प्रधान) –_ प्रवक्ता के रूप में 4 वर्ष का अनुभव


*प्रयागराज* 

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर,

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती,

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शासन को भेजा प्रस्ताव,

भर्ती के नियम में बड़े बदलाव की तैयारी,

अभ्यर्थियों को किसी तरह का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा,

अभ्यर्थियों को वरिष्ठता, पीएचडी, एमएड के साथ अन्य किसी प्रकार का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा।,

प्रधानाचार्य पदों पर भर्ती के लिए 450 अंकों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी,

दो घंटे की परीक्षा में 125 प्रश्न पूछे जाएंगे,

ऐडेड माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य के 2000 पदों अधियाचन भी आ चुका है,

शासन की हरी झंडी मिलते ही जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी,

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर की ओर से शासन को भेजा गया प्रस्ताव।

Post a Comment

0 Comments