ब्रेकिंग न्यूज़
मऊरानीपुर
एंटी करप्शन की टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
आज एन्टी करप्शन की टीम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । इससे विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । घटना के कुछ ही देर बाद कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय छोड़ रफूचक्कर हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मड़वा में पदस्थ सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह की मार्च में यूपी बोर्ड की परीक्षा में डयूटी लगाई गई थी ,उसी समय प्राइमरी स्कूल में परीक्षा होने के कारण पुष्पेन्द्र बोर्ड परीक्षा में डयूटी नहीं कर पाया ।
हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट की परीक्षा में डयूटी न देने के लिए सहायक अध्यापक पुष्पेन्द्र सिंह को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस भेजा गया था ।नोटिस मिलने से पुष्पेन्द्र काफी परेशान था ,वह नोटिस निरस्त करवाने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कई दिन से चक्कर लगा रहा था ।
वहां पर तैनात बाबू ARP गजेंद्र कुमार नोटिस निरस्त करवाने के ऐवज में पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था । कई बार बातचीत के बाद मामला दो हजार रुपये में सुलटाने के लिये सहमति हो गई ।इसके बाद27 जून को पुष्पेन्द्र सिंह ने झाँसी में एन्टी करप्शन विभाग में मामले की लिखित शिकायत की । इसके बाद एन्टी करप्शन विभाग की टीम ने शिकायत कर्ता के साथ योजना बनाई ।आज दोपहर में खण्ड शिक्षा कार्यालय के बाबू गजेंद्र कुमार को सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र ने जैसे ही पाउडर लगे रुपये दिया तो एन्टी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
एन्टी करप्शन टीम द्वारा की गई कार्यवाही से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । कुछ देर बाद ही कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय से नदारद हो गये । मालूम हो कि नगर व क्षेत्र के तमाम कार्यालयों में भृष्टाचार का बोलवाला है ,बिना सुविधा शुल्क के लिए लोगों के जायज काम भी नहीं हो पाते हैं ।
एन्टी करप्शन विभाग की टीम द्वारा आज की गई कार्यवाही से रिश्वतखोर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है । रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
*संवाददाता मनीष नायक की रिपोर्ट*
0 Comments