विद्यार्थियों को 300 रुपये की दर से दो सेट यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, जूता-मोजा के लिए 125 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये, स्टेशनरी के लिए 100 रुपये ( चार कॉपी, दो पेन, दो कटर, 2 इरेजर, 2 पेंसिल) भेजे जा चुके हैं। DBT TRANSFER

विद्यार्थियों को 300 रुपये की दर से दो सेट यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, जूता-मोजा के लिए 125 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये, स्टेशनरी के लिए 100 रुपये ( चार कॉपी, दो पेन, दो कटर, 2 इरेजर, 2 पेंसिल) भेजे जा चुके हैं। जिनके अभी तक नहीं  आए है उनके प्रिक्रिया में है  साथ ही सभी अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक जरूर कराएं और सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता हैं कि वे इसी के मुताबिक बच्चों को यूनिफार्म समेत अन्य चीजें समय से खरीदवा दें। 
सत्र 2022- 23 में जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए ड्रेस , स्वेटर , जूते और बैग की खरीद है , शिक्षकों को ऐसे बच्चों की फोटो खींचकर प्रेरणा एप पर अपलोड करनी होगी । तथा अध्यापकों को अगस्त माह तक सभी बच्चों की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगा । जो अभिभावक डीबीटी की धनराशि प्राप्त होने के बाद भी ड्रेस नहीं बनवाएंगे उनके खिलाफ एफ०आई०आर कर दी जाएगी और अगले सत्र में आने वाले डीबीटी के पैसे रोक दिए जाएंगे इस वर्ष के बाद अगले वर्ष 1200 रुपये की दर से नए सत्र 2023-24 में ड्रेस व् पेंसिल कॉपी के लिए आदि की धनराशि शासन स्तर से जारी की जाएगी । 
साथ ही इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की सक्रियता बढ़ गई है ।



प्रेरणा पोर्टल पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन, डिलीट तथा वेरीफाई करने की प्रक्रिया
सबसे पहले Prernaup.in पर लॉग इन करें

होम पेज खुलने पर लेफ्ट साइड में ऊपर 3 Dot बने हुए होंगे उस पर क्लिक करना है

उस पर क्लिक करने पर टीचर लॉग इन खुलकर आएगा

टीचर लॉगइन पर क्लिक करने पर न्यू रजिस्ट्रेशन 2022 23 लिखा हुआ मिलेगा

इसके बाद उस पर क्लिक करें

क्लिक करने पर सबसे पहले मोबाइल नंबर भरना है जिसमें कि वही नंबर भरा जाएगा जो आपका एमडीएम में रजिस्टर हो

उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तत्पश्चात सेंड ओटीपी पर क्लिक करें

इसके बाद 4 अंक का ओटीपी आपके पास आएगा जिसे डालने के बाद में फिर लॉगिन करें

इसके पश्चात आप प्रेरणा के ऑफिशियल होम पेज पर इंटर कर लेंगे

इसके बाद इसमें तीन ऑप्शन लिखे हुए मिलेंगे जिसमें
पहला रहेगा कि 2021-22 के बच्चे पास आउट कर दिए गए हैं
दूसरा रहेगा कि अन्य विद्यालय में ट्रांसफर पर क्लिक करें और
तीसरा स्टूडेंट को वेरीफाई व डिलीट कर दें
नीचे स्टूडेंट रजिस्टर बाय स्टूडेंट ट्रांसफर करके आएगा

इसमें आप सभी बच्चों का डिटेल चेक कर सकते हैं बच्चों की डिटेल के आगे डिलीट वेरीफाई और संशोधन के लिए तीन ऑप्शन दिए गए रहेंगे

यदि वेरीफाई पर करना है तो उस पर क्लिक करें इसके पश्चात ओके पर क्लिक करें या कैंसिल पर दो ऑप्शन मांगेगा जिसमें ओके पर क्लिक करके सफलतापूर्वक वेरीफाई किया जा सकता है

यदि किसी स्टूडेंट का को डिलीट करना है तो डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें
क्लिक करने पर रीजन लिख करके आएगा जिसमें डिलीट करने के लिए क्या रीजन है वह आप सिलेक्ट करेंगे
जैसे बच्चे का विद्यालय से पलायन हो चुका है ,अन्य विद्यालय में नामांकन हो चुका है ,बच्चे का निधन हो चुका है आदि जो विकल्प सही हो उस पर क्लिक करेंगे

इसके पश्चात कमेंट में उसे लिखेंगे इसके पश्चात उसे डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं

यदि किसी बच्चे का कोई विवरण संशोधित करना है तो संशोधित करने पर जाकर बच्चे का डाटा संशोधित किया जा सकता

वेरीफाई पर जाकर सभी बच्चों को वेरीफाई किया जा सकता है

इसके पश्चात आगे बढ़ने पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

इसके बाद उसमें कई सूचनाएं जिला बालक विद्यालय विद्यालय का प्रकार कक्षा आदि लिखा हुआ आता है
इसके पश्चात उसके आधार से संबंधित जानकारी वेरिफिकेशन के लिए आती है जिसके लिए सिर्फ तीन चांस होता है अतः सावधानी पूर्वक भरें

इसके पश्चात बच्चे का प्रवेश प्रवेश तिथि और यदि आधार बना है तो हां पर क्लिक करें नहीं तो नहीं पर

इसके पश्चात बच्चे का नाम लिंग जन्म तिथि पता संबंध माता पिता का नाम आधार नंबर आदि विवरण भरना होता है

उक्त समस्त सूचनाएं आधार कार्ड के अनुसार ही भरी जाएंगी

यह सब जानकारी पूरी सावधानी पूर्वक भरेंगे क्योंकि आपको सिर्फ तीन मौके मिलेंगे

इसके पश्चात अभिभावक सहमति पिता माता का नाम मोबाइल नंबर धर्म राशन कार्ड का प्रकार श्रेणी का विवरण भरना रहेगा

इसके पश्चात दिव्यांग है या नहीं इसकी जानकारी भरना रहेगा

तत्पश्चात प्रोसीड टू सेव पर क्लिक करेंगे

तत्पश्चात प्रक्रिया आगे पूर्ण करते हुए न्यू रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा


Post a Comment

0 Comments