Cabinet Minister Expections School Opening Date Up boad Result Saving Scheme, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार ,यूपी बोर्ड परिणाम 15 व् 16 जुलाई , कब खुलेंगे स्कूल, बचत स्कीम


खबर ✍️1

केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) का कल शाम 6 बजे विस्तार (Cabinet Expansion) हुआ है. पीएम मोदी (PM Modi) की कैबिनेट में शामिल हो रहे 43 नेताओं ( 43 Leaders) की फाइनल लिस्ट (Final List) आ गई है. कैबिनेट विस्तार के मद्देनजर 10 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है जबिक मंत्रिमंडल में 33 नए चेहरों को शामिल करने का फैसला लिया गया है. कल शाम 7 जुलाई 2021 को इन नेता ने मंत्री पद की शपथ ली 

इस लिस्ट में कई बड़े नामों को जगह दी गई है. मसलन, नारायण तातू राणे, सर्वानंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया,रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया,मनसुख मांडविया, समेत कई अन्य नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

इन 43 नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह

1.नारायण तातू राणे

2.सर्वानंद सोनोवाल

3.डॉ. वीरेंद्र कुमार

4.ज्योतिरादित्य सिंधिया 

5.रामचंदर प्रसाद सिंह

6.अश्विनी वैष्णव

7.पशुपति कुमार पारस

8.किरेन रिजिजु

9.राज कुमार सिंह

10.हरदीप सिंह पुरी

11.मनसुख मंडविया

12.भूपेंद्र यादव

13.पुरुषोत्तम रुपाला

14.जी किशन रेड्डी

15.अनुराग सिंह ठाकुर 

16.पंकज चौधरी

17.अनुप्रिया सिंह पटेल

18.सत्यपाल सिंह बघेल

19.राजीव चंद्रशेखर

20.शोभा करंदलाजे

21.भानु प्रताप सिंह वर्मा

22.दर्शना विक्रम जरदोश

23.मीनाक्षी लेखी

24.अन्नपूर्णा देवी

25.ए नारायणस्वामी

26.कौशल किशोर

27.अजय भट्ट

28.बीएल वर्मा

29.अजय कुमार

30.देवू सिंह चौहान

31.भगवंत खुबा

32.कपिल मोरेश्वर पाटील

33.प्रतिमा भौमिक

34.सुभाष सरका

35.भागवत किसनराव कराड 

36.राजकुमार राजन सिंह

37.विश्वेश्वर टुडू

38.भारती प्रवीन पवार

39.शांतनु सरकार

40.मुंजापारा महेंद्र भाई

41.जॉन बार्ला

42.एल मुरुगन

43.नीतीश प्रमाणिक


इन मंत्रियों से लिए गए इस्तीफे 

1. डॉक्टर हर्षवर्धन 

2. रमेश पोखरियाल निशंक

3. संतोष गंगवार

4. संजय धोत्रे

5. बाबुल सुप्रियो

6. राव साहेब दानवे पाटिल

7. सदानंद गौड़ा

8. रतन लाल कटारिया

9. प्रताप सारंगी

10. देबोश्री चौधरी

11 थावरचंद गहलोत

खबर ✍️2

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15, 16 जुलाई तक जारी हो सकता है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लगभग 56 लाख परीक्षार्थियों का परिणाम जारी करने की बोर्ड की ओर से तैयारी अंतिम दौर में चल रही है। बोर्ड के सभापति एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अथवा 16 जुलाई तक घोषित करने की बात कही है।


खबर ✍️3

कोरोना की वजह से स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई मार्च से बंद हैं। प्रस्ताव में पहले चरण के तहत 19 जुलाई से सीनियर कक्षाओं को खोलने की मांग की गई है। वहीं, दो अगस्त से कक्षा एक से आठ तक,

16 अगस्त से प्री प्राइमरी व प्री स्कूल खोले जाने की अनुमति मांगी है। इस पर डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया कि शासन जो भी कोविड प्रोटोकॉल जारी करेगा सभी निजी स्कूल उसका पालन करेंगे.

ऑनलाइन पढ़ाई में कई व्यावहारिक समस्याएं

स्कूलों के अनुसार ऑफलाइन पढ़ाई का मुकाबला ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकती। भले ही आज तकनीक अच्छी हैं और संसाधन भी हैं, लेकिन यह सभी छात्रों की पहुंच से दूर हैं। स्कूलों के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई थोड़ी खर्चीली है, भले ही कई निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के अच्छे संसाधन हैं, बावजूद 20 प्रतिशत छात्र इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने से अच्छे से नहीं पढ़ पाते। वहीं, 20 प्रतिशत छात्र पढ़ाई में बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखा रहे। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई से 40 प्रतिशत छात्र तो दूर ही हैं। यही छात्र जब स्कूल आएंगे तो बेहतर ढंग से पढ़ पाएंगे। स्कूलों के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई में जो छात्र उपस्थित रहते हैं उनमें से यह पता नहीं चल पाता कि कौन गंभीरता से ध्यान दे रहा है। उपस्थित रहने के बावजूद शिक्षक जब छात्र को चार-चार बार बोलते हैं तब वे जवाब देते हैं। शिक्षकों के अनुसार ऑनलाइन कक्षा और ऑफलाइन कक्षा के तरीके अलग अलग हैं। कई ऐसी व्यवहारिक समस्याएं हैं, जिन्हें तकनीक से हल नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

0 Comments