CBSE 10th 12th Board Result 2021
मथुरा , स्मार्ट स्टडी पथ -
कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के कहर और तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी करने वाले मेधावी बच्चे अब इस बात को लेकर तनाव में हैं कि कहीं उन्हें सामान्य अंक देकर सिर्फ पास ना कर दिया जाए। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी कहना है कि बच्चों को अगर सामान्य अंक दे दिए गए तो उनका भविष्य क्या होगा? राजधानी के कुछ बच्चे परीक्षा कैंसिल होने से खुश हुए हैं तो वहीं कुछ अपने भविष्य को लेकर तनाव में दिख रहे हैं।
वहीं कपिल चौधरी का कहना है कि कोरोना के कारण स्कूल और कोचिंग बंद थे, परीक्षा की तैयारी तो थी लेकिन, ऑनलाइन क्लास चलने के कारण थोड़ी परेशानी जरूर हो रही थी। सरकार द्वारा परीक्षा कैंसिल करके थोड़ी राहत तो दी गई है लेकिन डर इस बात का है कि सामान्य अंक ना मिल जाएं।
ममता ने बताया कि पिछले दो साल से किसी प्रकार की परीक्षा नहीं हुई है। स्कूल द्वारा जो भी टेस्ट लिए गए थे वो सब ऑनलाइन थे। उनमें कैसे मार्क्स आए हैं पता थे, अगर उस बेसिस पर अंक मिले तो कम ही मार्क्स मिल सकते हैं। क्योंकि बोर्ड परीक्षा के लिए हमने काफी मेहनत की थी। अब बस यही उम्मीद है कि 10वीं बोर्ड के अंक को भी देखकर अंक दें।
कम ना हो जाएं टाॅपर्स के मार्क्स
तनु चौधरी का कहना है कि बिना परीक्षा के पास करना थोड़ा मुश्किल है। इससे टॉपर्स को जितना नुकसान होगा कम अंक लाने वाले बच्चों को फायदा जरूर हो जाएगा। लेकिन कम पढ़ाई करने वाले बच्चों के अंक के कारण कहीं टॉपर्स के अंक कम ना कर दिए जाएं।
अंकित ने बताया कि 12वीं की परीक्षा के साथ मैं जेईई की भी तैयारी में लगा हुआ था। मई में होने वाली परीक्षा को लेकर हम तैयार थे, लेकिन अब जो परीक्षा कैंसिल हुई है उससे हम अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तरफ आसानी से ध्यान दे पाएंगे।
स्कूलों में चल रही 10 वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी, CBSE ने 11 जून तक स्कूलों से मांगा डाटा
सीबीएसइ के निर्देश के बाद 10 वीं रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। क्योंकि इस साल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होनी है। सभी स्कूलों को रिजल्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड ने स्कूलों को 18 पेज का नोटिफिकेशन भेजा गया है। स्कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट के तर्ज पर अंक दिये जायेंगे। 100 अंक के पेपर में 20 अंक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे । फिलहाल स्कूलों को इसका डेटा 11 जून तक सीबीएसइ की वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। जबकि बोर्ड परीक्षा के लिए शेष अंक यानि 80 अंक मूल्यांकन कमेटी की ओर से दी जाएगा। इसकेलिए 10 अंक यूनिट टेस्ट ,अर्द्धवार्षिक परीक्षा से 30 अंक और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर 40 अंक दिये जाने का खाका तैयार किया गया है।
पहले ही बोर्ड की तरफ से 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए मूल्यांकन का फॉर्मूला तैयार किया जा चुका है।
स्कूल को पांच सदस्यीय शिक्षकों की कमेटी 10वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए गठन करना है़। जिसमें पांच मुख्य विषय के शिक्षक शामिल होंगे। प्राचार्य चेयरपर्सन रहेंगे। साथ ही दो दूसरे स्कूल के विषय शिक्षक और दो सीबीएसइ के प्रतिनिधि का रहना आवश्यक है।
इसमें खास बात यह है कि स्कूल को अपने तीन वर्ष के 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट में किसी एक शैक्षणिक सत्र को 2020-21 के मूल्यांकन का आधार बनाना है। बीते तीन वर्ष में से किसी एक साल के रिजल्ट को आधार बना सकता है। पांच विषय के अंकों के विभाजन में विद्यार्थी को गणित में सर्वाधिक 77 अंक, विज्ञान में 75, हिंदी में 74 अंक,सोशल साइंस में 70 और अंग्रेजी में 72 दिये जायेंगे। जबकि विद्यार्थी का ओवरऑल प्रदर्शन बेहतर तीन विषयों के अंक पर तय होगा। छठे विषय के तौर पर विद्यार्थी को अगर कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय दिया गया है।
कैसे मिलेगी प्रोन्नति, क्या लगेगा फार्मूला, विद्यार्थियों के दिमाग में घूम रहे सैकड़ों सवाल
स्कूल प्रधानाचार्यों के कहना है कि बोर्ड 10वीं के पैटर्न पर 12वीं के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करेगा, तो किसी विद्यार्थी का अहित नहीं होगा।
मिलेगा परीक्षा का मौका
विद्यार्थियों का एक वर्ग हालांकि परीक्षा रद होने से खुश नहीं है, उसे आशंका है इससे उन्हें अपेक्षित अंक नहीं मिलेंगे, लेकिन थोड़ी उम्मीद उस बात से जागी है कि संतुष्ट न होने पर उन्हें परीक्षा देने का एक मौका और दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों का कहना है कि वह पहले बोर्ड द्वारा अपनाए जाने वाली मूल्यांवन व परीक्षा परिणाम नीति को देखेंगे कि उसमें किस तरह से विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे। यदि अंक फीसद पारदर्शीपूर्ण रहे, तो ठीक है।
असंतुष्ट होने की स्थिति में वह दोबारा से परीक्षा देने वाले आप्शन को अपनाएंगे। इसको लेकर उन्होंने अपनी पढ़ाई और तैयारी तेज कर दी है।
On June 1, Prime Minister Narendra Modi announced the cancellation of CBSE Class 12 Board Exam 2021 due to COVID-19 pandemic. Several students took to social media to welcome the decision but the jubiliation is temporary.
The CBSE is now working on an alternate model of assessment based on internal tests conducted by schools to prepare CBSE Class 12 Board Exam 2021 results. It is still not known how CBSE will prepare the results but several experts are of the view that it will be unfair to take previous marks into consideration as there are several students who who were preparing to improve their scores in #CBSE #Class #12 #Board #Exam #2021
Several experts and students are of the view that an assessment model, which takes an average of the entire year’s tests, will also make things tougher for may students when it comes for college admissions. It is feared that the assessment model would have a long-lasting impact on the academic cycle and it will be unfair for those Class 12 students who were hoping to improve their marks in CBSE Class 12 Board Exam 2021. It is expected that the universities across the country should also revise their cut-offs in order to create a level-playing field.
Those students who are planning to study arts or commerce in the future may also face trouble in getting admission to colleges on the basis of results prepared on the basis of internal assessment.
Those students who are planning to study aboard after completing their Class 12 are also likely to feel the negative effect of cancellation of CBSE Class 12 Board Exam 2021. Though several international universities have their own admission process, many of these foreign universities often take Class 12 marks into consideration.
For its part, the CBSE has said that they may allow students to take an offline exam if the situation improves but this is not a good news for students as most colleges and foreign universities will start the admission process in a few weeks
When CBSE Class 10 Result 2021 will be declared?
Board Name | Central Board of Secondary Education – CBSE |
---|---|
Topic | 10th class result |
Release date | 20 June 2021 July 2021 |
Official Website | cbseresults.nic.in |
Thanks for visiting our website
0 Comments