इस साल खूब भीगेगा UP, मौसम विभाग ने दी सूचना मॉनसून कब देगा दस्तक

इस साल खूब भीगेगा UP, मौसम विभाग ने बताया मॉनसून कब देगा दस्तक
Weather forecast In Uttar Pradesh
#WeatherForecast : इस साल खूब भीगेगा UP, मौसम विभाग ने बताया मॉनसून कब देगा दस्तक
#weather
लखनऊ: मॉनसून ने बीते रविवार देश में एंट्री कर ली है. केरल को बादलों ने खूब भिगोया है. इसी के साथ अब बाकी राज्यों में भी मॉनसून आने लगा है. उत्तर प्रदेश में मॉनसून कब आएगा, इस बारे में मौसम विभाग ने जानकारी दे दी है. साथ ही, बारिश कितनी और कहां होगी इसका संभावनाएं भी जताई हैं...

बताया मॉनसून आने का समय
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जून के तीसरे हफ्ते के आखिर में यूपी में भी मॉनसून आ सकता है. जहां वेस्टर्न यूपी में सामान्य बारिश (92-108) की संभावना है, वहीं ईस्टर्न यूपी में 106 फीसद बारिश हो सकती है.

इन जिलों को रखा येलो वॉच पर
लखीमपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, श्रावस्ती, अमेठी और रायबरेली को में येलो वॉच जारी किया गया था. ऐसे में लोकल लोगों से अपील की गई थी कि भारी बारिश से सतर्क रहें. इस हफ्ते लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई है. इसी के साथ कई जिलों के मौसम में भी बदलाव आया है. 

Thanks for visiting our website

Post a Comment

0 Comments