E Pathshala 1 July 2021 and School Opening News Today Only Teachers Allowed in school for official Work and Not Cunduct Offline classes In school

आज से सिर्फ शिक्षकों के लिए खुलेंगे स्कूल, बच्चे रहेंगे घर पर ही:-आज 1 जुलाई 2021 से सभी शिक्षकों को आना होगा विद्यालय

आवासीय विद्यालय भी) को कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए खोला जाएगा जिससे शिक्षक व कर्मचारी प्रशासनिक कार्यो को निपटा सकें। इसी तरह सभी परिषदीय विद्यालय भी खुलेंगे। शिक्षकों और कर्मचारियों को ही आने की अनुमति रहेगी। वह पूर्ववत ऑनलाइन कक्षाएं भी लेते रहेंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि अध्यापकों को प्रात: आठ बजे से दो बजे तक विद्यालय में रहना है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि अभी स्कूलों में कोई कार्य नहीं है। यदि शिक्षकों को आठ बजे से 12 तक ही स्कूल में रोका जाए तो बेहतर होगा। इस समय का उपयोग शिक्षक बच्चों को पढ़ाने व अन्य कार्यो में कर सकते हैं, फिलहाल शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा। उधर जीजीआइसी की शिक्षक डॉ. इंदू सिंह ने बताया कि विद्यालय का समय 7:50 से 12:50 बजे है। पहले दिन शिक्षकों के साथ बैठक कर किए शिक्षण कार्यो की समीक्षा की जाएगी। संसाधन विहीन बच्चों तक शैक्षिक सामग्री पहुंचाने व उन्हें शिक्षा से जोड़ने के भी प्रयास करेंगे।

सभी शिक्षकों को आना होगा विद्यालय, पढ़ाई होगी आनलाइन, कोविड 19 प्रोटोकाल का भी रखना पड़ेगा ध्यान

*🎯ई-पाठशाला कार्यक्रम🎯*     

दिनांक- *01 जुलाई 2021* आज टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, सभी शेयर अवश्य करें।


*आओ हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।*

*यह सन्देश घर घर पहुँचाए।।*

जनहित में प्रकाशित

*Mission Educational Justice!..*

बच्चों की पढ़ाई को प्रभावी बनाने पर दिया बल

जासं, प्रयागराज : शिक्षक व्यावहारिक तौर तरीके अपना कर बच्चों की पढ़ाई को सुचारु बनाएं। इसमें प्रेरणा साथी की भी मदद लें। यह हिदायत बुधवार को बेसिक शिक्षा यू-ट्यूब उन्मुखीकरण कार्यशाला में दी गई। बीएसए संजय कुशवाहा ने कहा कि स्कूल खुलने के साथ ही विद्यालय की साफ सफाई कराएं और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को विद्यालय में आमंत्रित करें। निर्धारित 18 मानकों पर स्कूल की सुविधाओं को बढ़ाएं। अभिभावकों को प्रेरित करें कि दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों को भी बच्चों को दिखाया जाए। कार्यशाला में राजीव त्रिपाठी, विनोद मिश्र, यादवेश, प्रशांत ओझा, वंदना श्रीवास्तव, सुनील तिवारी ने प्रधानाध्यापकों को टिप्स दिए।


Thanks for visiting our website !


Post a Comment

0 Comments