सभी शिक्षकों को आना होगा विद्यालय, पढ़ाई होगी आनलाइन, कोविड 19 प्रोटोकाल का भी रखना पड़ेगा ध्यान
*🎯ई-पाठशाला कार्यक्रम🎯*
दिनांक- *01 जुलाई 2021* आज टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, सभी शेयर अवश्य करें।
*आओ हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।*
*यह सन्देश घर घर पहुँचाए।।*
जनहित में प्रकाशित
*Mission Educational Justice!..*
बच्चों की पढ़ाई को प्रभावी बनाने पर दिया बल
जासं, प्रयागराज : शिक्षक व्यावहारिक तौर तरीके अपना कर बच्चों की पढ़ाई को सुचारु बनाएं। इसमें प्रेरणा साथी की भी मदद लें। यह हिदायत बुधवार को बेसिक शिक्षा यू-ट्यूब उन्मुखीकरण कार्यशाला में दी गई। बीएसए संजय कुशवाहा ने कहा कि स्कूल खुलने के साथ ही विद्यालय की साफ सफाई कराएं और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को विद्यालय में आमंत्रित करें। निर्धारित 18 मानकों पर स्कूल की सुविधाओं को बढ़ाएं। अभिभावकों को प्रेरित करें कि दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों को भी बच्चों को दिखाया जाए। कार्यशाला में राजीव त्रिपाठी, विनोद मिश्र, यादवेश, प्रशांत ओझा, वंदना श्रीवास्तव, सुनील तिवारी ने प्रधानाध्यापकों को टिप्स दिए।
Thanks for visiting our website !
0 Comments