1 July school opening News By Shivendra Pratap Singh on Facebook page post


69000 शिक्षक भर्ती के सबसे संघर्ष करने वाले चर्चित व्यक्ति
👇👇👇👇👇👇👇👇
साथियो सादर नमस्कार ।।ℹ️

#Covid19 के कारण बहुत दिनों बाद विद्यालय कल 01 जुलाई से खुल रहे हैं। 

    विद्यालयो की साफ सफाई भी आवश्यक है सफाई कर्मचारी अथवा व्यक्तिगत प्रयासों से बुलाए गए सफाई कर्मचारी से ध्यान से सावधानीपूर्वक सफाई कराएँ।

👉विद्यालय की सफाई करते समय जहरीले कीड़े-मकोड़े सर्प व बिच्छू आदि से बचें सावधान रहें।

👉हम सभी विद्यालय परिवार के सदस्य आपस में सामाजिक दूरी का पालन करें एवं मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।

👉विद्यालय में साबुन रख दें किसी वस्तु को छूने पर साबुन से हाथ धोएं।अपने साथ सैनिटाइजर अवश्य रखें अपने हाथ सैनिटाइज करते रहे।

👉विभागीय सूचनाओं को पूर्ण करने हेतु सभी साथी सहयोग कर कार्य पूर्ण कराएँ।

👉यदि कुछ आवश्यक स्टेशनरी आदि ले जानी हो अथवा अन्य आवश्यक समान ले जाना हो तो लेकर जाएं।

👉यदि छात्रों के अभिभावक विद्यालय आएं तो Covid-19 से बचाव के उपाय करते हुए उचित दूरी से बातचीत करें उन्हें बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक करें।

👉ग्रामीणों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिलें उन्हें बच्चों की ऑनलाइन पढाई ई-पाठशाला के बारे में बताएं।

👉 विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल सेट हैं उन्हें प्रेरणा सारथी बनाने हेतु प्रेरित कर प्रेरणा सारथी बनाएं।

👉आशा है आप सभी ने स्वयं वैक्सीन लगवा ली होगी आप ग्रामीणों को भी वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करें व वैक्सीन के प्रति फैली अफवाहों का खंडन कर समझाएँ जिन ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवली है उनकी प्रसंशा कर उनका उदाहरण उनके बीच रखें।

🌈ध्यान रहे- कोरोना खत्म नहीं हुआ है  बचाव ही उपाय है।
सावधान रहें सतर्क रहें।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है।

खतरा है कोरोना का संक्रमण फैले नहीं,
खुद भी बचेंगे और सबको बचना है ।
'अंकुश' बचाव के उपाय सभी करने हैं,
कोरोना महामारी को मिलके हराना है ।।✍️🕊️

☝️☝️🙏🙏☝️☝️

Thanks for visiting our website!

Post a Comment

0 Comments