E pathshala 30जून2021 कार्यक्रम and school opening In July Tomorrow Only allow for teachers not for students

*🎯ई-पाठशाला कार्यक्रम🎯*     
दिनांक- *30 जून 2021* आज टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, सभी शेयर अवश्य करें।
*आओ हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।*
*यह सन्देश घर घर पहुँचाए।।*
जनहित में प्रकाशित
*Mission Educational Justice!..*
यूपी: एक जुलाई से खुलेंगे परिषदीय स्कूल, शिक्षकों के लिए जारी हुई गाइडलाइस
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण में आने के बाद अब एक जुलाई से परिषदीय विद्यालयों को खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक जुलाई से परिषदीय स्कूलों में बच्चे नहीं जाएंगे, लेकिन शिक्षक और अन्य कर्मी स्कूल पहुंचकर प्रशासनिक कार्य निपटाएंगे, बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। शासन ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के शिक्षकों को स्कूल संचालन की विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। हालांकि इस दौरान शिक्षक व अन्य कर्मी स्कूल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

एक जुलाई से स्कूलों में होंगे काम

कक्षा एक से 8 तक के सभी शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों में ई-पाठशाला के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। बच्चों को शासन के निर्देश मिलने तक स्कूल आने के लिए नहीं कहा जायेगा। बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया भी स्कूलों में शुरू कर दी जाएगी। मिड डे मील से जुड़े छात्र-छात्राओं के खातों में धनराशि भेजी जाएगी। मिड डे मील का खाद्यान्न बच्चों, अभिभावकों को दिया जाएगा। छात्रों के घरों पर ही निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कराया जाएगा। ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियां भी पूरी कराई जाएंगी।

ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा

शासन ने निर्देश दिए हैं कि छात्रों की कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाए। छात्रों को ई पाठशाला 4, प्रेरणा मिशन, दूरदर्शन, आकाशवाणी और व्हाट्सएप दे जोड़कर पढ़ाई का संचालन किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
Thanks for visiting our website !

Post a Comment

0 Comments