बड़े साहब स्थानांतरित होकर गोरखपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में चुनकर चले गए ,आइए संक्षेप में थोड़ा मूल्यांकन भी कर लिया जाए।
*शिक्षकों में निराशा*
IAS तबादले की लिस्ट देखकर उत्तर प्रदेश के शिक्षको में निराशा एवं शोक का माहौल है ।।
बेसिक शिक्षा को नित नई ऊंचाइयो पर पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाले *मृदुभाषी सरल एवं तेज तर्रार अधिकारी श्री विजय किरण आनंद* के तबादले की बात सुनते ही शिक्षको एवं शिक्षिकाओं की आंखे नम हो गयी ।
सूत्रों की माने तो कुछ शिक्षक साथी मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे है तो कुछ तबादला रोकवाने के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकते है ।।
आधिकारिक पुष्टि के बाद लिया जाएगा फैसला ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
1- संविलियन विद्यालय करके 40000 पदों को समाप्त कर दिया गया जो नौकरी कर रहे हैं उनका प्रमोशन चला गया और जो लड़के दिन रात लगे हैं उनके लिए इतने पद समाप्त हो गए।
२- विशेष तौर से दिन-रात प्रशिक्षण कराया गया मास्टरों को शिक्षा की गुणवत्ता के नाम पर और जब पढ़ाने का टाइम आया तो छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी पढ़ाएंगी।
फिर प्रशिक्षण के नाम पर इतने ज्यादा सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों किया साहब।
3- बेसिक विभाग में कितने नवीन पदों का सृजन हुआ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कौन सा सा विशेष उपाय हो गया।
4- शिक्षा को केंद्रीय सूची में डालने बात क्यों नहीं करते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा सुधार इसी से हो सकता है समान शिक्षा प्रणाली की बात क्यों नहीं होती है साहब को सबसे ज्यादा काम तो इस विषय पर करना चाहिए था क्योंकि जब समान शिक्षा प्रणाली होगी तभी मजदूर गरीब और वंचित के बच्चों को उसका लाभ मिलेगा।।
5- ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत अच्छा काम हुआ काफी ज्यादा स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं और रंगाई पुताई के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ।
6- बहुत सी तकनीकी प्रणालियों को लागू करके एक नाम से कई फर्जी शिक्षक शिक्षा विभाग में कार्यरत थे उनको बाहर करने का कार्य किया यह सराहनीय कार्य है।
Thanks for visiting our website!
1 Comments
👍👍
ReplyDelete