जिले में हो शिक्षकों का स्थानांतरण बहाल हो पुरानी पेंशन

*जिले में हो शिक्षकों का स्थानांतरण, बहाल हो पुरानी पेंशन*
आज दिनाँक 25 नवंबर 2021 को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश कुमार द्विवेदी जी से मुलाकात सर्किट हाउस झाँसी में की, जिसमें शिक्षकों की जनपद के अंदर स्थानांतरण की माँग प्रमुखता से रखी गई, संगठन ने माननीय को अवगत कराया कि जनपद के अंदर स्थानांतरण ना हो पाने से महिला, बीमार, वृद्ध शिक्षक बेहद परेशान है, आचार-संहिता के मद्देनजर शीघ्र स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, CCL अवकाश में अधिकारियों की मनमानी पर लगाम लगा और कड़ाई, पारदर्शिता, समीक्षा करने के साथ कार्यालयों में सिटीजन चार्टर, तीन दिवस से अधिक फाइलों का लंबित रखना बंद समेत सात सूत्री माँग पत्र माननीय को सौंपा।
माननीय ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुये शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में श्री संजीव तिवारी जिलाध्यक्ष, नितिन चौरसिया जिला मंत्री, संजीव रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिषेक खरे मीडिया प्रमुख, राहुल त्यागी जिला संगठन मंत्री, धर्मेन्द्र दुबे, जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप चौरसिया ब्लॉक बबीना मंत्री, धर्मेंद्र नामदेव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments