चित्र उकेर कर नन्हें-मुन्नों ने किया डेंगू के प्रति जागरूक Dengu se bachav

डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के वास्ते प्राथमिक विद्यालय में ड्राइंग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है जो एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज बुखार रहता है। इसके साथ ही सिरदर्द, कमरदर्द और आंखों में तेज दर्द हो सकता है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, बैचेनी, उल्टियां, लो ब्लड प्रेशर आदि समस्याएं भी हो सकती हैं। और बताया कि बचाव इस बीमारी का कारगर उपचार है।
साथ ही बच्चों को बताया कि बचाव के लिए घर में या आसपास पानी जमा न होने दें। डेंगू फैलाने वाला मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है। कूलर, फ्रिज के पीछे की ट्रे, पक्षियों के पानी पीनें का बर्तन, फूलदान, टूटे हुए बर्तन, टायर इत्यादि में पानी एकत्रित न होने दें। यह मच्छर दिन के समय काटता है।

Thanks for visiting our website !

Post a Comment

0 Comments