जिसे आप विधायक चुनेंगे, उसकी पुरानी पेंशन पक्की करोगे कर्मचारी संगठन ने उठाई आवाज

*जिसे आप विधायक चुनेंगे, उसकी पुरानी पेंशन पक्की करोगे*
*अपनी पुरानी पेंशन के लिए वोट कब करोगे*

जो लोग अपनी खुद की पेंशन के लिए एक बार वोट नहीं कर सकते, *उन्हें पेंशन न ही मिले वही अच्छा है,,,,*

*सोंचने वाली बात यह है कि इस बार पेंशन के लिए न पैसे खर्च करने हैं*
न कहीं धरने में जाना है
*न आंदोलन करना है*
न प्रदर्शन करना है
*और न ही दिल्ली या लखनऊ जाना है,,,, फिर भी जीवन मे एक बार पेंशन के लिए वोट नहीं कर सकते*
आखिर पेंशन बहाली का चांस मिला है 
*तो क्यों न भुना लिया जाए।*
सोंचिये,,,, *यदि पेंशन बहाल हो जाती है तो हमेशा के लिए पेंशन को लेकर न कभी धरना देने जाना पड़ेगा,,,*
न आंदोलन करना पड़ेगा,,,
*न प्रदर्शन करना पड़ेगा*
क्या हम लोग किसी पार्टी के नाम पर इतना बिक गए हैं
*कि मात्र एक बार खुद की पेंशन के लिए वोट नहीं दे सकते*
सोंचिये,,,,आपका खुद का बुढापा कितना सुखमय हो जाएगा।
*सिर्फ इस बार OPS के लिए वोट करे,,,*
बाकी भविष्य में बहुत चुनाव होंगे उनमे जिसको वोट देना हो उसे दे देना।
*#voteforOPS* मत देखो पार्टी,,, *सिर्फ सामने OPS देखो*

*हमारा एकमात्र मुद्दा पुरानी पेंशन*
जाति धर्म, हिन्दू मुस्लिम, सम्प्रदाय, मंदिर मस्जिद, भक्ति चमचागिरी, पार्टी बंदी गुटबाजी त्याग कर,
सभी केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों को OPS बुढ़ापे की लाठी के लिए वोट करना चाहिए
*वरन केवल वोट ही न करें, पूरे परिवार खानदान से भी बुढ़ापे की लाठी ओपीएस के लिए वोट भी कराएं*

*जो कर्मचारी हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा*

Post a Comment

0 Comments