बीएड बनाम बीएसटीसी केस में आज सुप्रीम कोर्ट में लगभग 1 घंटे तक सुनवाई चली , सुप्रीम कोर्ट में इतनी लंबी सुनवाई बहुत कम ही होती है B.Ed V/S BSTC


बीएड बनाम बीएसटीसी केस में आज सुप्रीम कोर्ट में लगभग 1 घंटे तक सुनवाई चली , सुप्रीम कोर्ट में इतनी लंबी सुनवाई बहुत कम ही होती है ,लेकिन पूरे देश के शिक्षक भर्ती नियम से जुड़ा मैटर है इसलिए सुप्रीम कोर्ट इसे गंभीरता से सुन रहा है । आज तमाम सेल्फी जीवी तरह तरह के अफवाह उड़ा रहे । कोई कह रहा बीएसटीसी जीत गया , कोई बीएड । लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं , केस पेंडिंग है और आफ्टर 6 वीक की डेट कोर्ट द्वारा दी गई और भर्ती को केस की अधीन किया गया । लेकिन पूरी बहस में ऑनलाइन जुड़ा होने के कारण मै ये कह सकता हूं बीएड के ऊपर ईस समय संकट के बादल छा चुके है अगर समय रहते पूरी मजबूती से अपने हक के लिए नहीं खड़े हुए तो प्राइमरी शिक्षक एक सपना बन कर रह जाएगा क्युकी बीएसटीसी की तरफ से एक पहाड़ जैसे वकील कपिल सिब्बल हर डेट पर हाज़िर रहते है और राजस्थान सरकार की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी । इसके अलावा एक और वरिष्ठ एडवोकेट मीनाक्षी अरोरा भी रहती है एन सबका एक दिन का खर्चा 35-40 लाख है और बीएसटीसी के पास एक मजबूत फंड है । वहीं राजस्थान के बीएड साथी अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हर डेट पर बड़ी मुस्किल से 10 लाख का इंतजाम करके किसी तरह एक सीनियर ला पाते है । बाकी यूपी के 20 लाख बीएड शाम को बस अपडेट लेते है कि केस में क्या हुआ । यह मै आप पर छोड़ता हूं कि ईस महायुद्ध में आप अपनी सक्रिय भूमिका तय करेंगे या मूक दर्शक बनकर अपने किस्मत को दोष देंगे । 
Note- सुप्रीम कोर्ट का कोई भी फैसला जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी तक सामान रूप से लागू होता है ।

Post a Comment

0 Comments