मथुरा। मथुरा राधेश्याम कॉलोनी कंकोर टीला में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक किशोरी की जान लेली। मृतक किशोरी के परिजनों ने डॉक्टर की क्लीनिक पर जमकर हंगामा काटा और डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।
जानकारी के मुताबिक सर्दी जुकाम की शिकायत पर दवाई लेने के लिए गई 14 वर्षीय किशोरी की कंपाउंडर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों द्वारा भीड़ एकत्रित कर जमकर हंगामा काटा।. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी ।
.इस दौरान परिजनों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि किशोरी स्कूल से आने के बाद सर्दी जुकाम की शिकायत बता रही थी, जिसके चलते किशोरी के पिता बुद्धा उसे मोहल्ले में ही स्थित एक डॉक्टर की दुकान पर ले गए। ,जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने किशोरी को इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद इंजेक्शन लगते ही किशोर की तबीयत और बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन एक निजी अस्पताल में किशोरी को लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा किशोरी को मृत घोषित कर दिया गया। .
0 Comments