💥REET लेवल-1 में चयन प्रक्रिया शुरू:कैंडिडेट को 5 से 10 मार्च तक करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,लेवल वन दस्तावेज सत्यापन आनलाइन अपलोड लिंक👉https://rajshaladarpan.nic.in/newposting/
👉REET लेवल वन में चयनित कैंडिडेट को नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग ने कट ऑफ के बाद का प्रोसेस शुरू कर दिया है। जिन 31 हजार कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए चुना गया है, उन्हें 5 मार्च से 10 मार्च के बीच विभाग की ऑफिशियल साइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट भी देने होंगे।
👉माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया कि कुल पंद्रह हजार पांच सौ पदों के लिए 31 हजार कैंडिडेट का चयन करते हुए कट ऑफ जारी किए गए थे। इसी कट ऑफ जितने या इससे अधिक अंक लाने वाले केंडिडेट्स को अब अपनी योग्यता साबित करनी है। ऐसे में सबसे पहले कैंडिडेट को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए विभाग की साइट http://rajshaladarpan.nic.in/newposting/ पर जाना होगा। यहां सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना है। इसके बाद मिले लॉगिन आईडी से अपने अपने डॉक्यूमेंट वेरिफाइड करवाने होंगे। इसी साइट पर कैंडिडेट को ये सूचना मिलेगी कि उसे कब और कहां पर अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाना है। रजिस्ट्रेशन के दौरान जो मोबाइल नंबर दिए जाएंगे, उस नंबर पर भी कैंडिडेट को सूचना मिल जाएगी।
👉डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन अनिवार्य
कैंडिडेट अपने डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन नहीं करवाएंगे, वो नियुक्ति प्रक्रिया से ही बाहर हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने कैंडिडेट को सलाह दी है कि वो शालादर्पण की अधिकृत वेबसाइट से जुड़े रहें और वहीं पर मिलने वाली सभी सूचनाओं को अधिकृत मानें।
0 Comments