‘अनावश्यक लम्बी कतार से बचें, मोबाइल से टिकट प्राप्त करें’।
रेल यात्रियों की सुविधा को उन्नयन किये जाने की दिशा में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 02 मई से 20 मई 2024 तक यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ’मोबाइल एप’ के प्रमोशन हेतु लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों- बादशाहनगर, गोण्डा, बस्ती एवं गोरखपुर पर यात्रियों की जागरूकता हेतु कैम्प लगाये गये है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज बादशाहनगर स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक/द्वितीय श्री जगतारा संगम द्वारा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ’मोबाइल एप’ कैम्प का शुभारम्भ किया गया। कैम्प में वाणिज्य कर्मियों द्वारा यात्रियों को यू.टी.एस. ’मोबाइल एप’ डाउनलोड करने व टिकट बनाने तथा इसके फायदे के बारे में समझाया गया।
स्टेशन पर रेल कर्मियों द्वारा यात्रियों को ’मोबाइल एप’ के माध्यम से यात्रा टिकट प्राप्त करने में उनकी सहायता की जा रही है। यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल ’ऐप’ से उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे आर-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ’मोबाइल एप’ को ’प्ले स्टोर’ से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आप अपने नाम, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी का उपयोग करके ’ऐप‘ पर पंजीकरण कर लेते हैं, फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और एक बार ओटीपी दर्ज करने के बाद, खाते तक पहुंचने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
यू.टी.एस. ’मोबाइल एप’ के लाभ।
1. पेपरलेस टिकट बनाने की सुविधा।
3. यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा।
4. यह ऐप हिन्दी/अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
5. यात्रा आरम्भ करने के स्टेशन से 50 किलोमीटर के दायरे में टिकट बनाने की सुविधा। 6. स्टेशन पर ‘क्यू आर कोड’ से पेपरलेस टिकट बनाने की सुविधा।
7. अनारक्षित टिकट बुक करने पर आर-वॉलेट के यूजर्स को रिचार्ज पर 03 प्रतिशत बोनस भी मिलता है।
Ministry of Railways, Government of IndiaN.E. Railway
0 Comments